IPL के 3 स्टार्स का कमबैक, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए ये 16 खिलाड़ी होंगे सिडनी रवाना, सूर्या कप्तान

Published - 10 Sep 2025, 04:21 PM | Updated - 10 Sep 2025, 04:23 PM

Australia , Asia Cup 2025 , Suryakumar Yadav , ind vs aus

Australia: एशिया कप के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा अगले महीने अक्टूबर में होगा। इस दौरान यहाँ 5 टी20 मैच और 3 वनडे मैच खेले जाएँगे। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 सीरीज़ में किस भारतीय खिलाड़ी को मौका मिल सकता है? कौन कप्तानी कर सकता है? आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Australia के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी

सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ में कप्तान की भूमिका निभाने वाले हैं। उन्हें पिछले साल बीसीसीआई ने कप्तान नियुक्त किया था, जिसके बाद टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।

यही वजह है कि वह साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप तक सभी सीरीज़ में कप्तान की भूमिका में रहने वाले हैं। यही वजह है कि वह एशिया कप के बाद होने वाली सभी टी20 सीरीज़ में कप्तान होंगे।

ये भी पढ़िए : सूर्या (कप्तान), श्रेयस, कुलदीप, अक्षर, बुमराह बाहर, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स

इन तीन आईपीएल खिलाड़ियों को मिल सकता है वापसी का मौका

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ क्रिकेट सीरीज़ में तीन आईपीएल सुपरस्टार खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। इनमें श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और साई सुदर्शन शामिल हैं। आपको बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों ने हाल ही के आईपीएल सीज़न में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। लेकिन एशिया कप के बाद, वे ज़रूर जगह बना सकते हैं।

आईपीएल में ऐसा रहा प्रदर्शन

अय्यर ने 17 मैचों में 604 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 175.07 रहा। इस दौरान उन्होंने एक शतक (97 रन) और पाँच अर्धशतक भी लगाए।

केएल राहुल ने 13 पारियों में 53.90 की औसत और 149.72 के स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए। उन्होंने एक शतक (112*) और तीन अर्धशतक भी लगाए।

साई सुदर्शन ने 15 मैचों में 54.21 की औसत और 156.17 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'ऑरेंज कैप' भी मिली। उन्होंने इस सीज़न में एक शतक (108*) और छह अर्धशतक लगाए।

अक्षर और बुमराह को मिलेगा आराम

अगर अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 सीरीज़ में आराम मिल सकता है क्योंकि बुमराह ज़्यादातर टी20 सीरीज़ में नहीं खेलते हैं। उन्हें बड़े टूर्नामेंट्स में जगह मिलती है। इसके अलावा, बीसीसीआई अक्षर पटेल की जगह रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ी को आजमाने के लिए उन्हें आराम दे सकता है।

Australia टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

भारत और Australia टी20 सीरीज़ का कार्यक्रम

मैचतारीखस्थानभारतीय समयानुसार (IST)
पहला टी2029 अक्टूबर, 2025मनुका ओवल, कैनबरादोपहर 1:45 बजे
दूसरा टी2031 अक्टूबर, 2025मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्नदोपहर 1:45 बजे
तीसरा टी202 नवंबर, 2025बेलरीव ओवल, होबार्टदोपहर 1:45 बजे
चौथा टी206 नवंबर, 2025गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्टदोपहर 1:45 बजे
पांचवां टी208 नवंबर, 2025द गाबा, ब्रिस्बेनदोपहर 1:45 बजे

नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की टीम ऊपर दी गई है। यह आधिकारिक टीम नहीं है, इसे केवल संभावना और अटकलों के आधार पर तैयार किया गया है। हालाँकि, पूरी टीम इस महीने के अंत में आ सकती है।

ये भी पढ़िए : SRH टीम के लिए आई बुरी खबर, रातों-रात फ्रेंचाइजी छोड़ कप्तान इस नई टीम में हुआ शामिल

Tagged:

Suryakumar Yadav ind vs aus australia Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

टी20 विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ज़्यादातर बार हराया है । भारत ने 6 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

ऑस्ट्रेलिया आईसीसी इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसके पास कुल 10 आईसीसी ट्रॉफ़ी हैं। उनके दबदबे में 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और हाल ही में 2023 में हासिल की गई छह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीत शामिल हैं।