टीम इंडिया की कप्तानी मिलते ही हवा में उड़ रहे हैं हार्दिक पांड्या, इन 3 मौकों पर दिखा चुके हैं घमंड

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"कीवी का सामना भारत से नहीं सुंदर से था", शर्मनाक हार के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया अजीबो-गरीब बयान, अर्शदीप पर फिर साधा निशाना

भारताय टीम में कप्तानी का नया दौर शुरू हो गया है। नियमित कप्तान रोहित के टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलने पर उनकी जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का अस्थायी कप्तान नियुक्त किया गया है। लेकिन, जबसे बीसीसीआई ने उन्हें कप्तानी सौपी है तब से उन्होंने अपनी कप्तानी से फैंस को प्रभावित तो किया।लेकिन, टीम इंडिया की कप्तानी मिलते ही गुरूर में चूर हो गए।

जिसका नमूना बीच मैदान में लाइव मुकाबले के दौरान देखने को मिला है। आईए नजर डालते हैं उन 3 मौको पर जब हार्दिक (Hardik Pandya) बीच मैदान में कप्तानी के घमंड में चूर होते हुए नजर आए है।

Hardik Pandya ने विराट कोहली को रन लेने से किया मना

Virat Kohli Stare At Hardik Pandya During IND Vs SL 1st ODI Video | Watch: वायरल हो रहा विराट कोहली का गुस्से वाला रिएक्शन, रन लेने से मना करने पर हार्दिक पांड्या

भारत और श्रीलंका के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबले में मेंहमान टीम को 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भारत की जीत से ज्यादा विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच लाइव मैच में अनबन चर्चा का विषय बनी रही। दरअसल, हार्दिक (Hardik Pandya) कप्तानी के घमंड में चूर होते हुए नजर आ रहे है। जिसका मुजायरा पहले एकदिवसीय मुकाबले में भी देखने को मिला।

बीच मैच में कोहली ने लेग साइड की तरफ एक शॉट खेला था। जिसपर कोहली दो रन चुराना चाहते थे। लेकिन, हार्दिक (Hardik Pandya) ने उन्हें हाथ दिखा कर मना कर दिया था। इसके बाद कोहली का गुस्से वाला रिएक्शन भी देखा गया था। वहीं इसके बाद जब फिल्डिंग की बारी आई तो उन्होंने एक बार फिर से कोहली के साथ अजीबो -गरीब हरकत की।

जब विकेट लेने के बाद खिलाड़ी एक-दूसरे हाथ मिलाने के लिए मैदान पर आ रहे थे। तबी हार्दिक का हाथ विराट के सिर पर बहुत जोरो से मार देते है। जिसके बाद कोहली आग बबूला होते हुए नजर आते है।

Hardik Pandya ने टॉस के वक्त लिया अजीबो-गरीब फैसला

क्या मैच फिक्स था? Hardik Pandya के इस गलत फैसले से भड़के फैंस

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचो की सीरीज खेली गई। इस सीरीज पर भारत ने जरूर कब्जा किया। लेकिन, हार्दिक का एक फैसला काफी विवादो में रहा। दरअसल, भारत को दूसरे टी20 मुकाबले में लंकाई टीम से हार सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर बॉलिंग पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

इस खराब फैसले के बाद उनकी आलोचना की जा रही है। हार के बाद हार्दिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  कहा था कि, उन्हें इस बार में पता ही नहीं था कि यह गेंदबाजी पिच है। लेकिन, उनके इस फैसले में फैंस को उनके भीतर कप्तानी का घमंड नजर आ रहा है। भारत को दूसरे मुकाबले में 16 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

पहले टी20 में अक्षर पटेल को आखिरी ओवर देने का गलत फैसला

IND vs SL: अक्षर पटेल के जलवे से भारत की जीत, पढ़िए आखिरी ओवर में क्या हुआ

पहले टी20 मुकाबले में भारत को आखिरी ओवर में रोमांचक जीत मिली। लेकिन, इस जीत से पहले आखिरी ओवर में हार्दिक ने अपने एक गलत फैसले से फैंस की धड़कन बढ़ा दी थी। दरअसल, पारी के आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी। लेकिन, हार्दिक (Hardik Pandya) ने आखिरी ओवर में खुद गेंदबाजी नहीं करते हुए स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल को यह ओवर डलवाया।

हालांकि, इस मुकाबले में अक्षर 13 रनों को बचाने में कामयाब रहे और भारत को 2 रनों से जीत मिली थी। हालांकि, इस मैच में हार्दिक का यह फैसला समझ से बिल्कुल परे था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह अपनी टीम को हर मुश्किल वक्त से गुजारना चाहते है। लेकिन, इस फैसले से हर भारतीय फैंस को उनके भीतर कप्तानी का घमंड नजर आ रहा है।

Virat Kohli hardik pandya axar patel ind vs sri