3 भारतीय खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सिर्फ पानी पिलाते हुए आयेंगे नजर
Published - 10 Dec 2020, 10:18 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम को 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करना है। आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तैयारियों में लग चुकी है। आगामी सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम में कई बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो आगामी सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते नजर आ सकते है।
आगामी टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में कई खिलाड़ी ऐसे है जिनको प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना इसलिए मुश्किल है क्योंकि वह टीम में एक विकल्प के तौर पर मौजूद है। ऐसे में उन्हे पूरी सीरीज के दौरान बेंच पर बैठना पड़ सकता है। इसी क्रम में हां बात करेंगे 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हे आगामी सीरीज में पानी पिलाते देखा जा सकता है।
मोहम्मद सिराज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका मिलना मुश्किल है। अगर टीम 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरती है तो उमेश यादव, मोहम्मद शमी और बुमराह को प्राथमिकता दे सकती है। वहीं अगर इन खिलाड़ियों को कोई समस्या होती है तो टीम के पास नवदीप सैनी मौजूद है।
हालांकि मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले प्रैक्टिस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 बल्लेबाजों को आउट किया। लेकिन इसके बावजूद उम्मीद है की वह आगामी सीरीज के दौरान पानी पिलाते नजर आ सकते है।
शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि उनकी जगह टीम में नहीं बन रही है। शुभमन गिल के रोल को अभी तक टीमें इंडिया ने स्पष्ट नहीं किया है। वह अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू भी नहीं कर सके। आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के पास ओपनर के लिए मयंक और पृथ्वी शॉ मौजूद है।
जबकि मध्यक्रम में उनकी जगह नहीं बन सकती है क्योंकि जो भी खिलाड़ी खेलते है वह टीम के मुख्य सदस्य है। ऐसे में देखकर लगता है की उन्हे पूरी सीरीज के दौरान पानी पिलाते नजर आ सकते है। हालांकि वह उम्मीद करेंगे की उनका डेब्यू हो जाएगा।
ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को आगामी टेस्ट सीरीज में मौका मिलना मुश्किल है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर मौका दे सकती है। साहा को टीम इंडिया मुख्य तवज्जो देना चाहेगी। वहीं ऋद्धिमान साहा ने पिछले दिनों खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान भी शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया।
साहा ने पिछले दिनों खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया था। साहा के प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम मैच में हार से बच गई। अगर साहा मैच में जल्दी आउट हो जाते तो शायद टीम इंडिया 3 दिन के प्रैक्टिस मैच गवां सकती थी।
अगर साहा को मौका मिलता है तो पंत को पूरी सीरीज के दौरान सिर्फ बेंच पर बैठे-बैठे बाकी खिलाड़ियों को पानी पिलाना पड़ सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा की भारतीय टीम क्या फैसला लेती है।