भारत के लिए वनडे की एक पारी में दस या उससे अधिक छक्के लगाने वाले 3 खिलाड़ी
Published - 08 Jun 2020, 04:54 PM

Table of Contents
क्रिकेट के खेल में रिकार्ड्स का बहुत महत्व होता है. यह बात बहुत हद तक सही भी है, प्रारूप चाहे जो भी हो क्रिकेट के हर एक मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड तो बन ही जाता हैं. कई मुकाबलें तो ऐसे होते है जहां खिलाड़ी रिकार्ड्स की झमाझम बारिश करते नज़र आते है.
आज इस लेख के जरिये हम आपको एक ऐसे ही रिकॉर्ड से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको शायद ही पता होगा.
क्या आपको पता है, टीम इंडिया के लिए कितने खिलाड़ियों ने एकदिवसीय क्रिकेट की एक पारी में कम से दस से उससे अधिक छक्के लगाये हैं? नहीं... चलिए हम आपको बताते है.
आइये डालते है, एक नज़र भारत के लिए एक पारी में दस या उससे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों के नाम पर :
# महेंद्र सिंह धोनी
इस सूची में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आता है. एमएस धोनी देश के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट की एक पारी में दस छक्के लगाने का विशेष कीर्तिमान स्थापित किया था.
महेंद्र सिंह धोनी ने यह रिकॉर्ड साल 2005 में श्रीलंका टीम के खिलाफ जयपुर के मैदान पर बनाया था. इस मैच में धोनी ने 145 गेंदों में नाबाद रहते हुए यादगार 183 रनों की पारी खेली थी और अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके और दस गगनचुंबी छक्के जमाए थे.
इस पारी की सबसे खास बात यह थी, कि धोनी ने यह शतक 299 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाया था. एमएस धोनी के वनडे करियर का यह सिर्फ 22वां मुकाबला था और इस प्रारूप में उनका यह दूसरा ही शतक भी रहा.
आज भी एकदिवसीय क्रिकेट में यह पारी किसी भी विकेटकीपर द्वारा खेली गयी सबसे बड़ी पारी है.
# रोहित शर्मा
इस नायाब सूची में दूसरा नाम सीमित ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा का आता है. रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए वनडे की एक पारी में दस या उससे अधिक छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे ही बल्लेबाज है.
हिटमैन के नाम से लोकप्रिय रोहित शर्मा ने यह कीर्तिमान साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बनाया था. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह वनडे मैच 2 नवंबर, 2013 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. जी हां, यह वहीं मैच है जिसमें शर्मा जी ने बेहतरीन 209 रन बनाये थे.
मैच में रोहित शर्मा ने सिर्फ 158 गेंदों का सामना करते हुए ऐतिहासिक 209 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में हिटमैन ने 12 चौके और 16 लम्बे लम्बे छक्के लगाये थे. तीन दोहरे शतकों में से रोहित का यह सबसे पहला दोहरा शतक था.
भारतीय टीम ने यह मैच 57 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया था.
# रोहित शर्मा
इस सूची में तीसरा नाम भी टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा का ही आता है. इस बार रोहित शर्मा ने यह कारनामा श्रीलंका के विरुद्ध मोहाली के मैदान पर किया था. भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला 13, दिसम्बर 2017 को खेला गया था.
रोहित शर्मा ने इस मैच में 153 गेंदों का सामना करते हुए 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अपनी इस पारी में शर्मा की ने 13 चौके और 12 छक्के लगाये थे. रोहित शर्मा के करियर का यह तीसरा दोहरा शतक रहा था.
भारतीय टीम ने यह मुकाबला 141 रनों के विशाल अंतर से जीतकर अपने नाम किया था. हिटमैन के लिए यह पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि उस दिन उनकी शादी की तीसरी सालगिरह भी थी.