भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के खेलने लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई है। सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया जो कि ड्रॉ रहा। पहले टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। खासकर भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में 183 पर समेट कर बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। पूरे मैच में जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी की तो बात ही अलग है।
दोनों ही टीमें अगले मैच की तैयारियों में जुट गई हैं। जो कि 12 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। लॉर्ड्स का मैदान हमेश से ऐतिहासिक रहा है, इसे "होम ऑफ क्रिकेट" कहा जाता है। आपको बता दें कि लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन, कई भारतीय गेंदबाजों ने इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन करके टीम का नाम रोशन किया है।आज इस आर्टिकल में हम उन Indian गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर सर्वाधिक विकेट लिए हैं।
इन 3 Indian गेंदबाजों ने लिए हैं लॉर्ड्स में सर्वाधिक विकेट
3. इशांत शर्मा (12 विकेट)
इशांत शर्मा मौजूदा Indian Team में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। पिछले कई सालों से भारतीय तेज गेंदबाजी की टेस्ट मैचों में बागडोर इन लंबे गेंदबाज के हाथों में ही है। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में इशांत नहीं खेल पाए थे लेकिन उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की पूरी उम्मीद है। बात अगर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए मैचों कि करे तो इशांत ने इस मैदान पर कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 74 रन देकर 7 विकेट रहा।
2. कपिल देव (17 विकेट)
India ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में अपना पहला विश्वकप लॉर्ड्स के मैदान पर ही जीता था। वह बहुत बार अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को मुश्किलों से उबार चुके हैं। उन्हें हमेशा ही क्रिकेट की दुनिया में एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में याद किया जाता है। कपिल देव ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन लॉर्ड्स के मैदान पर भी कायम रखा। आपको बता दें कि कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 32.52 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 125 रन देकर 5 विकेट रहा।
1. बिशन सिंह बेदी (17 विकेट)
Indian Cricket Team के पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी इस सूची में पहले स्थान पर कायम हैं। इंग्लैंड की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए हमेशा से मददगार साबित होती हैं। ऐसे में लॉर्ड्स के मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में किसी स्पिनर का नाम आना बताता है कि वह किस अव्वल दर्जे के खिलाड़ी रहे थे। उन्हें अपने 12 साल के क्रिकेट करियर में 4 बार लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने का मौका मिला। आपको बताना चाहेंगे कि उन्होंने इस मैदान पर 4 टेस्ट मैचों में 28.94 की औसत से कुल 17 विकेट अपने नाम किए।