3 खिलाड़ी जो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मुकाबले में बन सकते हैं मैन ऑफ द मैच

author-image
पाकस
New Update
india vs pakistan

आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप का बिगुल बज चुका है, सभी टीमें भी तैयारी में जुट गई हैं। यहां तक की 15 सदस्यीय Team India का ऐलान भी किया जा चुका है। बता दें कि t20 विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को चिरप्रतिद्वंद्वी pakistan के खिलाफ करेगा।

 वैसे अगर विश्वकप का इतिहास देखें तो भारतीय टीम हमेशा पाकिस्तान पर हावी ही रही है। वैसे भी India में दुनिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाज और गेंदबाज खेल रहे हैं। जो किसी भी मैच का पासा पलटने का मदद रखते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से भारतीय खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत सकते हैं।

ये तीन Indian खिलाड़ी बन सकते हैं मैन ऑफ द मैच

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

rohit sharma india

गेंदबाजी कैसी भी हो Indian सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला सिर्फ रन उगलने के लिए ही जाना जाता है। दुनिया की हर एक पिच पर रन बनाने में माहिर रोहित सिर्फ बड़े-बड़े शॉट लगाने में ही नहीं बल्कि जुझारूपूर्ण पारियां खेलने के लिए भी जाने जाते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने अभी तक 16 मैचों में 720 रन बनाए हैं। जिनमें उनके बल्ले से दो शतक और 6 अर्धशतक निकल चुके हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि शर्मा जी पाकिस्तान के खिलाफ आराम से मैन ऑफ द मैच के हकदार बन सकते हैं।

2. विराट कोहली (Virat Kohli)

virat kohli

पूरी दुनिया Indian कप्तान विराट कोहली के बल्ले का जौहर जानती है। बता दें कि विराट कोहली ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ 13 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से कुल 536 रन बनाए हैं। साथ ही  लगातार रन बनाने के आतुर भी रहते हैं। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं दुनिया की सभी गेंदबाजी विभाग उनसे डरते हैं। साथ ही कोहली के सामने गेंदबाजी करने में सम्मान भी समझते हैं। ऐसे में उनके लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना कोई बड़ी बात नहीं होगी।

3. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

जसप्रीत बुमराह

Indian तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की कायल तो पूरी दुनिया है। हाल में ही वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी20 और एकदिवसीय मैचों में भी नियमित अंतराल पर विकेट लेने की उनकी क्षमता से तो सभी परिचित ही हैं। वैसे अभी तक तो बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ तीन मैच खेले हैं और चार ही विकेट झटके हैं, लेकिन बता दें कि उनके फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बहुत ही ज्यादा सम्भल कर रहने की जरूरत है। 

रोहित शर्मा विराट कोहली जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप 2021