3 भारतीय खिलाड़ी जो Asia Cup 2025 में बन सकते 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट', इन्ही में से कोई एक हैं उस ट्रॉफी का हकदार

Published - 25 Aug 2025, 05:01 PM | Updated - 25 Aug 2025, 05:15 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: 19 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित कर दी है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप टूर्नामेंट में इस बार कुल 8 टीमें भाग लेने वाली है, जिससे इस बार क्रिकेट का रोमांच पहले से दोगुना हो चुका है। हालांकि, यह इवेंट इस बार संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा, लेकिन इसके बावजूद एशिया कप (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी उठाने की मजबूत दावेदार टीम भारतीय टीम को माना जा रहा है।

साथ ही इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया गत विजेता के रूप में उतरेगा, तो वहीं, भारत के 3 खिलाड़ी इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। यहां तक कि इनमें से किसी एक खिलाड़ी के पास इसकी ट्रॉफी आना फिक्स माना जा रहा है।

Asia Cup 2025 में हार्दिक हो सकते हैं 'प्लेयर्स ऑफ द टूर्नामेंट' के मजबूत दावेदार

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी20 फॉर्मेट में एक मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। उन्होंने टीम इंडिया की जीत में गेंद और बल्ले के साथ-साथ अपनी शानदार क्षेत्ररक्षण कला से भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। जबकि टी20 विश्व कप 2024 में भी हार्दिक गेंद और बल्ले से भारत के लिए गेम चेंजिग खिलाड़ी साबित हुए।

अब हार्दिक से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में प्रशंसक तीनों विभागों में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। हार्दिक के आईपीएल 2025 में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 मैच की 12 पारियों में 163 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 224 रन बनाए थे, जबकि इस दौरान उनपर कप्तान की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी शामिल थी।

वहीं, हार्दिक ने 15 मैचों की 14 पारियों में कुल 14 विकेट लिए थे। इस सीजन हार्दिक गेंद और बल्ले दोनों विभागों में काफी असरदार रहे थे, और इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी रहने वाली है। हार्दिक एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जितने के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है।

लंबे समय बाद बुमराह की वापसी

टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए आखिरी टी20 मुकाबला 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में खेला था, जिसमें बुमराह ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। इस इवेंट में बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

हालांकि, बुमराह करीब एक साल तक टी20आई फॉर्मेट से दूर रहे हैं, लेकिन 10 सितंबर को वह संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ एक बार फिर मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बुमराह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं, और अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों का शिकार करके वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम कर सकते हैं।

बता दें कि, आईपीएल 2025 में बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए काफी शानदार गेंदबाजी थी। इस दौरान बुमराह ने सिर्फ 12 मैच खेले थे, और इस दौरान उन्होंने 18 विकेट लिए थे। साथ ही इस दौरान बुमराह का इकॉनमी रेट भी सिर्फ 6.67 का था। बुमराह के आईपीएल 2025 के प्रदर्शन के आधार पर वह इस ट्रॉफी को जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं।

भारतीय क्रिकेट में छाया मातम, सुबह-सुबह रोड एक्सीडेंट में टीम इंडिया के क्रिकेटर का हुआ निधन

सूर्या ने बनाए थे आईपीएल में 700 से ज्यादा रन

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए आईपीएल 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। इस सीजन बुमराह ने 16 पारियों में 65.18 की औसत, और 167 से ज्यादा के दमदार स्ट्राइक रेट की मदद से 717 रन बनाए थे, जिसमें पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

अब अगर सूर्या इसी प्रदर्शन को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में दोहराने में कामयाब होते हैं तो फिर उनका प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जितना लगभग पक्का माना जा रहा है। अगर बुमराह इस टूर्नामेंट में खेले सभी मैचों में रनों की बारिश करते हैं और टीम इंडिया को टूर्नामेंट में जीत मिलती है तो फिर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर सूर्या का कब्जा होने से कोई भी अन्य खिलाड़ी नहीं रोक पाएगा।

4 विकेटकीपर्स और 5 ओपनर्स, न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए सामने आई टीम इंडिया

Tagged:

Suryakumar Yadav hardik pandya jasprit bumrah cricket news Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

हार्दिक पंड्या के भारत के स्टार ऑलराउंडर हैं, जो व्हाइट बॉल टीम के एक अहम हिस्सा हैं। हार्दिक कई मौकों पर भारत की कप्तानी कर चुके हैं तो टी20 विश्व कप 2024 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह उप कप्तान भी रह चुके हैं। हालांकि, अब वह सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर अपना योगदान देते नजर आते हैं।

सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं और एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 के लिए कप्तान बनाया गया है।

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं जो तीनों फॉर्मेंट में खेलते नजर आते हैं। बुमराह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और उप कप्तान भी रह चुके हैं।