फिट नहीं होने के बाद भी IPL 2024 में खेल रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, पैसे के लिए लगा रहे जान की बाजी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
3 Indian players Suryakumar Yadav Shreyas Iyer and KL Rahul are not fully fit but still playing for money IPL 2024

IPL 2024: 22 मार्च को सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले से आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत हुई. अब तक इस सीज़न में 3 मैच खेले जा चुके हैं. इस बार आईपीएल 2024 में कई खिलाड़ियों ने वापसी कर ली है, जो पिछले सीज़न चोट और अन्य समस्या से अपनी फ्रेंचाइजी का साथ नहीं दे पाए थे. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं तीन भारतीय खिलाड़ी की जो पूरी तरीके से फिट नहीं है. इसके बावजूद भी ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 में भाग ले रहे हैं. लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ों का नाम शामिल है.

केएल राहुल

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024)से पहले केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लिया था. लेकिन पहले ही मुकाबले के बाद उन्हें पीठ में दर्द हो गया और वे पूरी सीरीज़ मे बाहर हो गए. लेकिन वे आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे.
  • राहुल पुरी तरीके से फिट नहीं है और डॉक्टरों ने उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलने से मना किया है. ऐसे वे पूरी तरीके से फिट नहीं होने के बाद भी आईपीएल 2024 में भाग ले रहे हैं. बता दें कि लखनऊ सुपर जांयट्स उन्हें एक सीज़न के लिए 17 करोड़ रुपये देती है.
  • इसके अलावा लखनऊ के नज़रिए से भी राहुल काफी अहम हैं. उन्होंने पिछले सीज़न भी 9 मैच में 34.25 की औसत के साथ 274 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: ‘हमारी किस्मत…’, शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत ने बनाया अजीब बहाना, इशांत शर्मा की वापसी पर भी दिया अपडेट

श्रेयस अय्यर

  • हाल ही में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैच में हिस्सा बने थे, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. इसके बाद अय्यर बैक की समस्या से भी जूझने लगे. रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी वे कई मैच में बैक की समस्या से फील्डिंग करने नहीं आए थे.
  • हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर को मुंबई के डॉक्टर ने फ्रंट फुट का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी है. इसके बाद भी अय्यर आईपीएल 2024 (IPL 2024)में केकेआर की ओर से भाग ले रहे हैं. वे पिछले सीज़न भी चोट के कारण आईपीएल 2023 में भाग नहीं ले सके थे.
  • आईपीएल 2024 के लिए केकेआर ने उन्हें 12.25 करोड़ की फीस दी है. उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 102 मैच में 31.19 की औसत के साथ 2776 रनों को अपने नाम किया है.

सूर्यकुमार यादव

  • मुंबई इंडियंस के धमाकेदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिलहाल चोट के कारण नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं. उनका रिहैब चल रहा है और वे लगातार मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
  • लेकिन सूर्या आईपीएल 2024 को काफी मिस कर रहे हैं. उम्मीद है कि नेशनल क्रिकेट अकादमी द्वारा जल्द ही उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाएगा और वे आईपीएल 2024 में भाग लेते हुए नज़र आएंगे. वे जल्द से जल्द फिट होने का प्रयास कर रहे हैं.
  • बता दें कि बीते साल दिसंबर में उन्होंने तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. इस दौरान आखिरी मैच में फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए सूर्या को 8 करोड़ का भुगतान किया है.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में बादल बरसेंगे या रन? पिच पर मुंबई-गुजरात में से किसकी होगी जीत, जानिए मुकाबले की सभी जानकारी

kl rahul shreyas iyer Suryakumar Yadav IPL 2024