IPL 2024 में रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये 3 युवा बल्लेबाज ठोक सकते हैं दोहरा शतक, एक तो 13 गेंदों में जड़ चुका है फिफ्टी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
3 indian players shubman-gill-yashasvi-jaiswal-and-shivam-dube-can-make-double-hundred-in-ipl-2024

2. शुभमन गिल

  • आईपीएल में पहली बार गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी कर रहे शुभमन गिल शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 89* रनों की पारी खेली थी.
  • आईपीएल में 3 शतक जमा चुके हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 129 रनों का रहा है. IPL 2024 में वो मात्र ऐसे प्लेयर्स की लिस्ट में शुमार होते हैं जो दोहरा शतक जड़ने का करिश्मा कर सकते हैं.
  • बता दें कि एकदिवसीय क्रिकेट में गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ 200 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
  • इतना ही नहीं टी20 फॉर्मेट में जिस आक्रामकता के साथ वो बल्लेबाजी करते हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि, मौका पड़ने पर आईपीएल 2024 में डबल सेंचुरी की उपलब्धता को भी अपने नाम कर सकते हैं.

3.  शिवम दुबे

  • इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे का है. वो किस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं यह राज किसी से छिपा नही हैं.
  • उन्होंने मौजूदा सीजन में गुजरात के खिलाफ 22 गेंदों में तूफानी फिफ्टी ठोक गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे.
  • जब गेंद दुबे के बल्ले पर अच्छी तरह से आती है तो हर बार गेंद को बाउंड्री की सैर पर भेज देते हैं. वो उन खिलाड़ियों में शामिल होते हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लंबी पारी खेलते हैं.
  • उन्हें मैच में गियर शिफ्ट करने में ज्यादा समय नहीं लगता है. शिवम दुबे जिस दिन 10 से 15 ओवर पिच पर टिक गए तो वह 200 रनों का माइल स्टोन भी छू सकते हैं.

यह भी पढ़े: PBKS के इस गेंदबाज ने कटाई नाक, बनाया ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, देख प्रीति जिंटा को करोड़ों लुटाने का होगा अफसोस

shubman gill Shivam Dube IPL 2024 Yashasvi jaisawal