New Update
टीम इंडिया (Team India) बदलाव के दौर से गुजर रही है. इन दिनों भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. जिसकी वजह से कई सीनियर प्लेयर्स को मौका नहीं मिल पा रहा है. कई ऐसे खिलाड़ी है जो कभी टीम इंडिया की अहम कड़ी होते थे. मौजूदा समय में ये खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह पाने के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहे हैं. हम इस लेख में आपको 3 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें बार-बार नजर अंदाज किया जा रहा है. उनका करियर अब अपने अंतिम पड़ाव से गुजर रहा है...
1. भुवनेश्वर कुमार
- भुवनेश्वर कुमार की गिनती टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाजों में होती है. उन्हें स्विंग का सुल्तान भी कहा जाता है. एक समय था भुवी की भारतीय टीम में तूंती बोलती थी. लेकिन, अब चयनकर्ताओं ने उन्हें दूध से मक्खी की तरह टीम से बाहर निकाल दिया है. भुवनेश्वर ने आईपीएल में भले ही 6 मैचों में 3 विकेट लिए हो. लेकिन, उन्होंने किफायती गेंदबाजी की है. उनके भारतीय टीम में वापसी के कोई चांस नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भारत के लिए साल 2022 में खेला था. बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट में 63, 122 वनडों में 141 और टी 20 में 90 विकेट चटकाए हैं.
2. शिखर धवन
- टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. वह केवल आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं. धवन को आखिरी बार नीली जर्सी में साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में खेलते हुए देखा गया था. तब से वह टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए. पिछले साल धवन को एशिया कप और वनडे विश्व कप में भी मौका नहीं दिया गया, मानों 38 साल के धवन का करियर अंतिम दौर से गुजर रहा है. वह कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
3. युजवेंद्र चहल
- इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल का है. जिन्हें कम मौको पर ही टीम इंडिया (Team India) में देखा जाता है. कई बार देखा गया कि चयनकर्ता उनका इस्तेमाल छोटी टीमों के खिलाफ करते हैं. चहन उन अनलकी भारतीय प्लेयर्स में शामिल होते हैं जिन्हें कम ही मौके मिल पाते हैं. बता दें कि युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 71 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 121 विकेट चटकाई है. जबकि 80 टी20 मैचों में 90 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 करीब देख इस भारतीय खिलाड़ी ने बदली गियर, कछुए छाप बल्लेबाजी छोड़ अब बना रहा है दना-दन रन