अपना आखिरी IPL 2024 खेल रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, इस सीजन के खत्म होते ही संन्यास लेने के लिए होना पड़ेगा मजबूर!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
3 indian players ishant-sharma-piyush-chawla-and-ajinkya-rahane-can-retire-in-ipl-2024
  • मुंबई इंडियंस के स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला के लिए IPL 2024 का 17वां सीजन आखिरी साबित हो सकता है. इस सीजन उन्होंने टीम के लिए पहला मैच खेला है. लेकिन इस मुकाबले में काफी ज्यादा महंगे साबित हुए थे. 10 की खराब इकोनॉमी रेट से रन लुटाते हुए एक विकेट हासिल किए थे. उनका यही औसतन प्रदर्शन उनके करियर का अंत बन सकता है.
  • हालांकि उन्होंने अपने करियर में काफी उपलब्धियां हासिल की हैं. वो आईपीएल खेलने के साथ-साथ कॉमेंट्री भी करते हैं.
  • उन्होंने पिछले साल कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन, 35 वर्षीय पीयूष चावला खराब प्रदर्शन और बढ़ती उम्र के चलते आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
  • नीलामी 2025 में फ्रेंचाइजी भी उन पर बड़ा दांव नहीं खेलना चाहेगी. बता दें कि चावला ने आईपीएल में 181 मुकाबले खेले हैं और 179 विकेट लिए हैं.

2. ईशांत शर्मा

  • टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज ईशांत शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन पिछले साल उम्मीदों के मुताबित नहीं रहा है.
  • बता दें कि आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ईशांत शर्मा को 8 मैचों में ही खेलने का मौका मिला सका. इस दौरान उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किया था.
  • 35 साल के ईशांत शर्मा भी IPL 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इसके बाद वह भी कॉमेंट्री में अपने करियर की दूसरी पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं.
  • ईशांत शर्मा ने आईपीएल में अभी 102 मैच खेले हैं. जिसमें 83 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान 1 बार 5 विकेट लेने में भी सफल रहे.
  • बात करें आईपीएल 2024 की तो उन्हें पहले मुकाबले में फ्रेंचाइजी ने मौका दिया था. उन्होंने 8 की खराब इकोनॉमी से रन लुटाते हुए सिर्फ एक ही विकेट अपने नाम किया था.
ajinkya rahane ISHAN KISHAN piyush chawla IPL 2024