New Update
IPL 2024 का 17वां सीजन शुरू हो चुका है. जहां यंग क्रिकेटर्स लेकर सीनियर प्लेयर का जलवा देखने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर कई प्लेयर्स के लिए यह टूर्नामेंट आखिरी साबित हो सकता है. बता दें महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक जैसे उम्रदराज खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी. ऐसे में हम आपको इस लेख में ऐसे प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं जिनके लिए IPL 2024 आखिरी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं 3 प्लेयर्स के बारे में...
1. पीयूष चावला
- मुंबई इंडियंस के स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला के लिए IPL 2024 का 17वां सीजन आखिरी साबित हो सकता है. इस सीजन उन्होंने टीम के लिए पहला मैच खेला है. लेकिन इस मुकाबले में काफी ज्यादा महंगे साबित हुए थे. 10 की खराब इकोनॉमी रेट से रन लुटाते हुए एक विकेट हासिल किए थे. उनका यही औसतन प्रदर्शन उनके करियर का अंत बन सकता है.
- हालांकि उन्होंने अपने करियर में काफी उपलब्धियां हासिल की हैं. वो आईपीएल खेलने के साथ-साथ कॉमेंट्री भी करते हैं.
- उन्होंने पिछले साल कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन, 35 वर्षीय पीयूष चावला खराब प्रदर्शन और बढ़ती उम्र के चलते आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
- नीलामी 2025 में फ्रेंचाइजी भी उन पर बड़ा दांव नहीं खेलना चाहेगी. बता दें कि चावला ने आईपीएल में 181 मुकाबले खेले हैं और 179 विकेट लिए हैं.
2. ईशांत शर्मा
- टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज ईशांत शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन पिछले साल उम्मीदों के मुताबित नहीं रहा है.
- बता दें कि आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ईशांत शर्मा को 8 मैचों में ही खेलने का मौका मिला सका. इस दौरान उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किया था.
- 35 साल के ईशांत शर्मा भी IPL 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इसके बाद वह भी कॉमेंट्री में अपने करियर की दूसरी पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं.
- ईशांत शर्मा ने आईपीएल में अभी 102 मैच खेले हैं. जिसमें 83 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान 1 बार 5 विकेट लेने में भी सफल रहे.
- बात करें आईपीएल 2024 की तो उन्हें पहले मुकाबले में फ्रेंचाइजी ने मौका दिया था. उन्होंने 8 की खराब इकोनॉमी से रन लुटाते हुए सिर्फ एक ही विकेट अपने नाम किया था.
3. अजिंक्य रहाणे
- इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम मध्य क्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे हैं. जिनका इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म सा होता दिख रहा है.
- रहाणे लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिल पा रहा है.
- ऐसे में आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले अजिंक्य रहाणे आपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
- हालांकि उन्हें सीएसके ने पिछले सीजन (2023) के ऑक्शन में बेस प्राइस पर अपनी टीम से जोड़ा था. उन्होंने इस सीजन टीम के लिए जमकर रन भी बनाए थे.
- वहीं बात करें आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तो उन्हें टीम ने रिटेन किया. अब इस सीजन में भी उन्होंने अच्छी शुरूआत की है. अभी तक चेन्नई ने एक ही मुकाबला खेला है. आरसीबी के खिलाफ पहला मैच खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों में 27 रन बनाए थे. लेकिन, जिस तरह से वो लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं उसे देखते हुए आने वाले सीजन में फ्रेंचाइजी उन्हें नजरअंदाज कर सकती है.
- यदि ऐसा होता है तो रहाणे संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
- रहाणे ने आईपीएल में 16वें सीजन कुल 173 मुकाबले खेले. जिनकी 160 पारियों में 30.96 की औसत से 4427 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 30 अर्धशतक भी देखने को मिले.