भारतीय टीम का मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम से होना है. यह मुकाबला साउथम्पटन के द रोस बाउल क्रिकेट स्टेडियम में 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा. दुनिया भर के फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं. ऐसे में आज हम इस लेख में भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनके ऊपर भारतीय टीम को जीत दिलाने का दारोमदार होगा और अगर वो फेल हो गए तो टीम की हार निश्चित है.
ये तीन खिलाड़ी WTC फाइनल में भारतीय टीम के हैं गेम चेंजर
1. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को वर्तमान में टीम की रीढ़ माना जाता है. टेस्ट क्रिकेट के इस खब्बू बल्लेबाज ने अपनी साधी और जुझारू पारी के दम पर कई मैचों में संकटमोचक का काम किया है. 85 टेस्ट मैचों में 6244 रन बना चुके पुजारा ने 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम को सीरीज जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
इंग्लैंड में 8 टेस्ट पारियों में 1 शतक और एक अर्धशतक लगा चुके पुजारा को WTC के फाइनल में भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए एक छोर पर टिके रहना होगा. जिससे टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हो सके. यही नहीं लंबे समय तक विकेट पर टिके रहने की काबिलियत वाले चेतेश्वर कीवी गेंदबाजों को थकने का काम बखूबी कर सकते हैं.
2. विराट कोहली (Virat Kohli)
91 मैचों में 7490 रन बनाने वाले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक जड़े हैं. हमेशा भारतीय टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन कर बल्लेबाजी में अपना अलग ही मुकाम बनाने वाले विराट कोहली ने इंग्लैंड की पिचों पर भी 7 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक अपने नाम किया है.
कप्तान कोहली को न्यूजीलैंड के गेंदबाज भी काफी रास आते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर और बाहर दोनों ही जगह कोहली ने उम्दा प्रदर्शन किया है. इस टीम के खिलाफ 9 मैचों में कोहली के नाम 773 रन और 211 के सर्वोच्च स्कोर के साथ ही 3 शतक दर्ज हैं. अगर इस खिलाड़ी ने WTC फाइनल मैच में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया तो टीम को हार का सामना करना पड़ सकता है.
3. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
हर टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी का भी बहुत ज्यादा महत्व होता है. भारतीय टीम भी इससे अछूती नहीं है. अगर वो बल्लेबाजी में अच्छा कर लेती है तो गेंदबाजी में भी उसे अच्छा करना ही पड़ेगा और इस काम की जिम्मेदारी होगी टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह पर.
अभी तक बुमराह का टेस्ट करियर बहुत ही शानदार रहा है. 18 टेस्ट मैचों में 22.11 की औसत के साथ 83 विकेट अपने नाम कर चुके बुमराह को नई गेंद के साथ WTC फाइनल में भारतीय टीम को नियमित अंतराल पर विकेट दिलाना होगा. अगर वो ऐसा करने में नाकामयाब होते हैं तो भारतीय टीम को मैच जीतने में बहुत मुश्किल होने वाली है.