वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. चयनकर्ताओं IPL 2024 के 17वें सीजन पर निगाहे बनाए हैं. यहां टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का सपना देख रहे युवा बल्लेबाजों का धमाल देखने को मिला है.
आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने सबका ध्यान खींच लिया है. जिस पर बीसीसीआई मेहरबान हो सकती है. बता दें कि इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी चमक सकती है. आखिरकार कौन हैं वह खिलाड़ी आइए जानते हैं.
1. रियान पराग
भारतीय युवा बल्लेबाज रियान पराग ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. आईपीएल 2024 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए बैक टू बैक 2 मैच वीनिंग पारियां खेली. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 89* और मुंबई के खिलाफ 54* रनों की पारी खेली. जिसके बाद रियान को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
मिडिल ओवर में यह खिलाड़ी पूरी ताकत के साथ खेलता है. ऐसा केवल भारतीय टीम में केवल ऋषभ पंत को ही खेलते हुए देखा गया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता उन्हें शानदार फॉर्म का ईनाम देते है या नहीं.
2. मयंक यादव
मयंक यादव को आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. जहां उन्होंने अपने पहले मैच में ही पंजाब के खिलाफ महफिल लूट ली. उन्होंने आईपीएल में 158 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें टी20 विश्व कप में टीम के साथ जोड़ा जा सकता है.
ताकि खिलाड़ी नेट पर 150 गति से बॉलिंग करने वाले गेंदबाजों के प्रति कड़ा अभ्यास कर सकें. क्योंकि, भारतीय खिलाड़ियों हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों का सामना करने पड़ेगा. वहीं मयंक यादव को एकादश में शामिल होने का मौका मिलता है तो वह अपनी रफ्तार से बड़े-बड़े खिलाड़ियों को दिक्कत में डाल सकते हैं.
3. हर्षित राणा
दिल्ली के हर्षित राणा इन दिनों आईपीएल में अपनी गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन के चलते छाए हुए हैं. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चोटिल मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. इस अनकैप्ड खिलाड़ी ने केकेआर के लिए काफी घातक गेंदबाजी की है. हर्षित ने आईपीएल में अभी तक कुल 2 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 33 रन खर्च कर 3 और आरसीबी के खिलाफ 39 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे.