इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के दिन इस वक्त चल रहे हैं खराब, ऐसे-ऐसे आउट हो रहे हैं हैं, जैसे कोई नहीं होता है...

author-image
Shilpi Sharma
New Update
The days of these 3 Indian players are going bad right now

Indian Players: भारतीय टीम में स्टार प्लेयर्स की कमी नहीं है. हर साल आईपीएल 2022 के जरिए कुछ बड़े खिलाड़ी अपना नाम बनाते हैं और फिर विश्वभर में अपनी क्रिकेट का लोहा मनवाते हैं और कई ऐसे प्लेयर भी हैं जो टीम इंडिया के लिए खेलने के साथ ही आईपीएल 2022 जैसे टूर्नामेंट में भी अपने प्रदर्शन से एक अलग छाप छोड़ देते हैं.

इस लिस्ट में ऐसे खिलाड़ियों की भरमार है. लेकिन, इस साल कुछ चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने अपने खराब प्रदर्शन से सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा है. जिन्हें चौतरफा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. इस समय ये खिलाड़ी अपने क्रिकेट के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं, जिसका अंत ही नहीं दिखाई दे रहा है. किसी भी तरह से इनकी किस्मत इनका साथ नहीं दे रही है.

हम खास आर्टिकल में ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनका लक अब उनका साथ ही नहीं दे रहा है.

1. विराट कोहली

Virat Kohli

भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) में रन मशीन के नाम से प्रसिद्ध आईपीएल 2022 में हर सीजन अपना विराट अवतार दिखाने वाले कोहली (Virat Kohli) का बल्ला इस साल लगातार शांत रहा है. अपनी खराब फॉर्म से उन्हें लगातार जूझते हुआ देखा जा रहा है. औने-पौने गेंदबाजों के सामने भी विराट का बल्ला नहीं चल रहा है. इसलिए चौतरफा उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा रहा है. आईपीएल की पिछली तीन पारियों में लगातार 2 बार विराट कोहली को गोल्डन डक का शिकार होना पड़ा है और पिछले मैच में तो सिर्फ 9 रन बनाकर ही वो आउट हो गए थे.

विराट कोहली के लगातार फ्लॉप होने के बाद उनकी पोजिशन में भी बदलाव किया गया. लेकिन, ओपनिंग के तौर पर भी वो फइट नहीं बैठे. अब तक आईपीएल 2022 के इस सीजन में 9 मैच खेलते हुए उन्होंने 16.00 की औसत से सिर्फ 128 रन बनाए हैं जो वाकई बेहद निराशाजनक है. हैरानी की बात तो यह है कि हर मैदान पर उनका बल्ला फ्लॉप रहा है और बदकिस्मती उनका दामन इस कदर थामे हुए है कि अब वो बोझ लगने लगी है.

विराट कोहली जिस तरह से बार-बार अपना विकेट फेंक रहे हैं वो किसी भी दिग्गज की देख में चौंकाने वाला है. सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उनका यही हाल है. इस समय अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं जहां ना उनकी किस्मत उनका साथ दे रही है और ना ही बल्ला उनकी फेवर में है. हर कोशिश पर सिर्फ पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है.

2. ईशान किशन

Ishan Kishan

आईपीएल 2022 की सबसे बड़ी खरीद में से एक भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि वो  रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को शुरुआत दिलाने में मदद करेंगे. हालांकि, इस सीज़न के पहले और दूसरे मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलते हुए उन्होंने लोगों की इस सोच को सही भी साबित कर दिया था. लेकिन, इसके बाद उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आई.

इस समय ईशान भी ख़राब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने अब तक आठ मैचों में 28.43 की औसत से सिर्फ 199 रन बनाए हैं जो काफी निराशाजनक है. पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जिस तरह से ईशान आउट हुए थे उसे देखकर तो ऐसा लगा कि उनकी किस्मत भी उनके खिलाफ हो गई है. इस मैच में ईशान के बल्ले से गेंद लगकर डी कॉक के जूते से टकराई और कैच लपका गया.

ये विकेट वाकई हैरान करने वाला था. पिछली 6 पारियों में इस महंगे खिलाड़ी ने काफी निराश किया है. किसी भी गेंदबाज के आगे उनका बल्ला नहीं चल रहा है और इस समय वो भी अपने सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

3. वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer

पिछले साल आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में अपनी बल्लेबाजी के दम पर लोगों को प्रभावित करने वाले भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) से भी उनकी किस्मत इस साल रूठूी हुई नजर आ रही है. आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में अब तक 9 पारी अय्यर खेल चुके हैं और सिर्फ उनके बल्ले से एक अर्धशतक आया है जो वाकई चौंकाने वाला है. अब तो हाल ऐसा है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में फैंस बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.

9 मैच में 17 की औसत से वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 132 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी हैरान करने वाला है. हर पिच पर अय्यर बल्ले से जूझ रहे हैं. किसी भी गेंदबाज के सामने उनके बल्ले का मुंह नहीं खुल रहा है. हर कोशिश, हर रणनीति उनके खिलाफ नजर आ रही है. मानों पूरी कायनात ही अय्यर के प्रदर्शन के खिलाफ हो गई है. उनकी किस्मत अब बदकिस्मती में तब्दील हो चुकी है. जो हैरान करने वाली है. ये टीम इंडिया के लिए भी चिंता का विषय बन गई है.

Virat Kohli ISHAN KISHAN Venkatesh iyer