दुनिया का कोई भी बॉलर नहीं कर पाया इन 3 भारतीय बल्लेबाज़ों को वनडे क्रिकेट में OUT

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team india-ind vs sl

क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में एक से बढ़कर एक भारतीय बल्लेबाज़ (Indian Batsman) आए हैं, जिन्होंनें रनों का अंबार लगाया है. लेकिन हम आज आपको भारतीय बल्लेबाज़ों की एक ऐसी खास बात बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

क्या आप जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कुछ ऐसे भी बल्लेबाज़ हैं जिन्हें एकदिवसीय क्रिकेट (ODI Cricket) यानी वनडे क्रिकेट में कोई भी बॉलर पवेलियन नहीं भेज पाया है. जी हां, आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं, तो आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्हें आज तक कोई गेंदबाज़ वनडे क्रिकेट में आउट नहीं कर पाया है.

सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary)

Saurabh Tiwary Courtesy: Google Image

उल्टे हाथ के बल्लेबाज़ सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री की थी, तो उन्हें महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का डुप्लिकेट या फोटो कॉपी कहा जाता था. सौरभ के लंबे-लंबे बालों वाले हेयरस्टाइल को देखकर लोग उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से करते थे.

आपको बता दें कि, सौरभ तिवारी ने आईपीएल में गज़ब का प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी. सौरभ ने इंडिया के लिए साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) के खिलाफ खेलते हुए डेब्यू (Debut) किया था.

सौरभ तिवारी ने भारत के लिए केवल 3 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें वह केवल 2 पारियों में ही बैटिंग कर पाए थे, हालांकि सौरभ अपनी इन दोनों पारियों में नाबाद रहे थे. लेकिन उसके बाद इनको भारत के लिए खेलने के और मौके नहीं मिल पाए.

फैज़ फज़ल (Faiz Fazal)

Faiz Fazal Courtesy: Google Image

फैज़ फज़ल (Faiz Fazal) ने डोमेस्टिक (घरेलू) क्रिकेट में अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, जिसके चलते फैज़ को टीम इंडिया के लिए खेलने का एक सुनहरा मौका भी दिया गया था. मगर ये खिलाड़ी भारत के लिए केवल एक ही वनडे मैच खेल पाया.

वर्ष 2016 में फैज़ फज़ल ने भारत के लिए अपना डेब्यू ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलकर किया था. जिसमें इन्होंने नाबाद 55 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस लाजवाब हाफ सेंचुरी के बावजूद भी उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और वे आज तक टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं.

भरत रेड्डी

bharath reddy Courtesy: Google Image

भरत रेड्डी (Bharath Reddy) का नाम आज कल की युवा जनेरेशन ने शायद ही सुना होगा, लेकिन इस खिलाड़ी को भी टीम इंडिया को वनडे में रिप्रेजेंट करने के 3 मौके मिले थे. आपको बता दें कि भरत ने 1978 से 1981 के दौरान में भारत के लिए 3 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले खेले थे.

जिसमें उन्हें 2 बार बल्लेबाज़ी करने का चांस मिला था और वह दोनों ही परियों में नॉटआउट रहे थे. बहरहाल, इसके बाद भरत रेड्डी को भी भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया और उन्हें दोबारा कभी खेलने का मौका नहीं दिया गया. तो ये 3 भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ थे, जिन्हें आज तक कभी किसी भी गेंदबाज़ द्वारा वनडे क्रिकेट में आउट नहीं किया गया है.

indian cricket team faiz fazal Saurabh Tiwary