3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिनका पहला T20 मैच ही साबित हुआ आखिरी

भारत ने न सिर्फ टी-20 विश्व कप खेला बल्कि पहला ख़िताब भी जीता, जिसकी वजह से भारत में आईपीएल की शुरुआत हुई

author-image
Sports staff
New Update
3 indian

भारत ही क्या दुनिया के सभी क्रिकेट प्रेमी देशों में T20 अपनी पकड़ मजबूत कर चुका है. क्रिकेट में पहली बार जब T20 फ़ॉर्मेट की शुरुआत हुई थी, तब भारत और भारतीय खिलाड़ी इसे खेलने के पक्ष में नहीं थे. भारतीय टीम ने काफी समय तक किसी द्विपक्षीय सीरीज में T20 क्रिकेट नहीं खेला. लेकिन, जब आईसीसी ने T20 विश्व कप की शुरुआत की तो भारतीय खिलाड़ियों को सीरीज खेलनी पड़ी.

भारत ने न सिर्फ T20 विश्व कप खेला बल्कि पहला ख़िताब भी जीता, जिसकी वजह से भारत में आईपीएल की शुरुआत हुई. इसके अलावा भारत को धोनी के रूप में दुनिया का सबसे मजबूत और विश्व विजेता कप्तान मिला. हालांकि T20 क्रिकेट जब शुरू हुआ तो कुछ भारतीय खिलाड़ियों का शरीर इसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं था. आज हम कुछ ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका पहला ही T20 आखिरी साबित हुआ.

इन 3 खिलाड़ियों का पहला T20 बना आखिरी

3. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

RD  T20

इस सूचि में सबसे अंतिम नाम " द वाल " के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का आता है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भी देश के लिए मात्र एक ही टी20 मैच खेल सके. साल 2011 में राहुल द्रविड़ ने यह एकमात्र T20 मैच इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था. जो मैनचेस्टर के मैदान पर खेला गया था.

इस मैच में राहुल द्रविड़ ने मात्र 21 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेली थी. राहुल द्रविड़ ने अपनी इस पारी में समित पटेल के एक ओवर में लगातार तीन छक्के भी जड़े थे. यह राहुल द्रविड़ के करियर का पहला और अंतिम टी20 था, इस मैच के शुरू होने से पहले ही राहुल द्रविड़ सीमित ओवर के खेल से संन्यास का ऐलान कर चुके थे.

2.मुरली कार्तिक

MK

भारत के स्टार स्पिनर रहे मुरली कार्तिक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. मुरली कार्तिक का पहला टी20 ही उनके करियर का अंतिम T20 साबित हुआ. कार्तिक ने भारत के लिए 2007 में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मात्र टी20 मैच खेला था.

इस मैच में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 27 रन खर्च किए थे. लेकिन, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. हालांकि भारतीय टीम ने यह मैच एमएस धोनी की कप्तानी और गौतम गम्भीर के जुझारू अर्धशतकीय पारी के दम पर पूरे 7 विकेट से जीत लिया था.

1.सचिन तेंदुलकर

sachin

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए वनडे और टेस्ट तो खूब खेले. लेकिन T20 में वो देश का प्रतिनिधित्व सिर्फ एक ही मैच में कर सके, सचिन ने 2006 में भारत के लिए अपना यह मैच खेला था, यह मैच 1, दिसम्बर 2006 को जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला गया था.

मैच में सचिन तेंदुलकर ने हमेशा की तरह भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी और 12 गेंदों में 10 रनों की पारी खेली थी. इस मैच के बाद ही सचिन ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. भारत ने यह मैच वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में 6 विकेट से जीता था. इस मैच में सचिन ने गेंद से योगदान देते हुए 1 विकेट लिया था.

सचिन तेंदुलकर राहुल द्रविड़ टी20 क्रिकेट