3 भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जिनपर आईपीएल 2020 के दौरान चयनकर्तायों की होगी नजर
Published - 27 Jul 2020, 02:28 PM

Table of Contents
आज भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रामण को पुरे क्रिकेट जगत में बहुत ज्यादा सम्मान मिल रहा है. लेकिन अब उन तेज गेंदबाजो के विकल्प की भी तलाश की जा रही है. जिसके कारण चयनकर्तायों की भूमिका फ़िलहाल बहुत ज्यादा अहम हो जाती है. उन्हें ऐसे कई और खिलाड़ी तलाशना है.
आईपीएल 2020 की शुरुआत जब होगी तो कुछ युवा भारतीय तेज गेंदबाजो पर सबकी नजरें होगी. इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. लेकिन फिर भारतीय टीम के लिए नियमित तौर पर खेलने में सफल नहीं हो पाए.
आज हम आपको उन 3 तेज गेंदबाज के बारें में बताएँगे. जिनपर आईपीएल 2020 के दौरान भारतीय टीम के चयनकर्तायों की नजर रहेगी. इन खिलाड़ियों में भारतीय टीम का भविष्य बनने की क्षमता नजर आती है. बस उन्हें अपने मानसिक क्षमता को थोड़ा और मजबूत करना होगा. आज के समय में वो सबसे ज्यादा नजर आता है.
1. दीपक चाहर
स्विंग के नए सुल्तान के रूप में अपनी पहचान बना रहे दीपक चाहर का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है. दीपक चाहर ने पिछले दो आईपीएल सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली थी. लेकिन उसके बाद वो चोटिल होकर टीम से बाहर हो गये.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलने वाले दीपक चाहर पर अब चयनकर्तायों की नजर होगी. चोट से उबर कर भी वो यदि अच्छा प्रदर्शन करना जारी रख पाते हैं तो फिर उनकी भारतीय टीम में वापसी बहुत ही आसानी से जो जाएगी. जिसमें कोई समस्या नहीं नजर आती है.
दीपक चाहर ने अब तक आईपीएल में 34 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 26.52 के औसत से 33 विकेट हासिल किये हैं. चाहर की इकॉनमी रेट 7.63 की रही है. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 20.85 का रहा है. बल्ले से भी वो अंत में टीम के लिए योगदान देते हुए नजर आ सकते हैं.
2. खलील अहमद
बाएं हाथ के एक तेज गेंदबाज की तलाश कर रही भारतीय टीम को अब खलील अहमद से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. पहले भी भारतीय टीम के चयनकर्तायों ने उन्हें मौका दिया है. लेकिन उस समय वो कप्तान और चयनकर्तायों के उम्मीदों पर खरे उतरने में सफल नहीं रह पायें थे.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले सीजन में उन्होंने बहुत अच्छा किया था. अब यदि वो पिछले प्रदर्शन को दोहराते हुए नजर आते हैं तो फिर भारतीय टीम में उन्हें चयनकर्तायों के द्वारा एक और मौका दिया जा सकता है. जिसके कारण ही सभी की निगाहें उनपर लगी हुई है.
खलील अहमद ने अब तक आईपीएल में 10 मैच ही खेले हैं. जिसमें उन्होंने 17.11 की शानदार औसत के साथ 19 विकेट हासिल किये हैं. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8.59 की रही है. जबकि स्ट्राइक रेट की बात करें तो फिर वो 11.95 का नजर आ रहा है. डेथ ओवरो में उनकी भूमिका का टेस्ट नहीं हो पाया है.
3. कमलेश नागरकोटी
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में एक और विकल्प बनते हुए कमलेश नागरकोटी नजर आ रहे थे. लेकिन फिर चोट के कारण इस युवा खिलाड़ी के करियर शुरू होने में देरी हो गयी. आईपीएल के पिछले दो सीजन में वो चोट के कारण नहीं खेल पायें थे.
कोलकाता नाईट राइडर्स के टीम का हिस्सा रहे कमलेश अब फिट नजर आ रहे हैं. जिसके कारण वो इस लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. उनके पास अच्छी गति और विविधिता दोनों है. जिसके कारण ही भारतीय टीम के चयनकर्ता उनपर नजर रखे हुए भी हैं.
कमलेश नागरकोटी ने अब तक 9 लिस्ट ए मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 26.20 के औसत से 131 रन बनाये हैं. जिसमें एक अर्द्धशतक भी शामिल है. गेंद के साथ उन्होंने 25 के औसत से 11 विकेट हासिल किये हैं. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 4.76 की रही थी.