Arjun Tendulkar: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने IPL 2023 में डेब्यू किया था. इसी सीजन में दुनिया ने देखा कि एक महान बल्लेबाज का युवा बेटा जो क्रिकेट के परिवेश में ही पला बढ़ा है और जिसे क्रिकेटर बनाने के लिए सारी सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं, वो कैसा खेलता है. IPL में अर्जुन के प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट विशेषज्ञों की अलग अलग राय थी. ज्यादातर का मानना था कि अर्जुन तेंदुलकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए नहीं है. उनमें एक अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर के गुण नहीं हैं.
अर्जुन ने अपने करियर का अभी आगाज किया है और उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है. हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनमें अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) जितनी भी प्रतिभा नहीं थी लेकिन वे टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेल गए.
परविंदर अवाना
घरेलू क्रिकेट दिल्ली की तरफ से खेलने वाले परविंदर अवाना (Parvinder Awana) दाएं हाथ के तेज गति के गेंदबाज थे. अपने करियर में उन्होंने 62 प्रथम श्रेणी मैचों में 191, 44 लिस्ट ए मैचों में 63, 61 टी 20 मैचों में 77 विकेट जरुर लिए लेकिन इन आंकड़ों के बावजूद वे कभी भी खुद को एक ऐसे क्रिकेटर के रुप में साबित नहीं कर पाए जिसे टीम इंडिया के लिए चयनकर्ता जरुरी समझ सके.
इसके बावजूद 2012 में इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिला था और वे इंग्लैंड के खिलाफ 2 टी 20 मैच खेले थे जिसमें एक भी सफलता उन्हें नहीं मिली. इसके बाद वे टीम से बाहर हो गए. IPL में भी ये खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर सका था जिसके बाद 2018 में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी.
परवेज रसूल
जम्मू कश्मीर की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 34 साल के परवेज रसूल लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. एक गेंदबाजी ऑलराउंडर की हैसियत से उन्होंने अबतक 90 प्रथम श्रेणी, 159 लिस्ट ए और 71 टी 20 मैच खेले हैं. प्रथम श्रेणी में उनके नाम 5194 रन और 319 विकेट, लिस्ट ए में 3807 रन और 204 विकेट तथा टी 20 में 840 और 60 विकेट दर्ज हैं. लेकिन जब इंटरनेशनल में मौका दिया गया तो वे फिसड्डी साबित हो गए. परवेज रसूल 1 वनडे और 1 टी 20 मैच भारत के लिए खेले. वनडे में 2 और टी 20 में 1 विकेट उनके नाम हैं. लेकिन वे कोई बड़ी उम्मीद नहीं जगा सके और टीम इंडिया से बाहर हो गए.
पंकज सिंह
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पंकज सिंह (Pankaj Singh) को भी भारतीय टीम के साथ खेलने का मौका मिला था लेकिन वे अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके और टीम से बाहर हो गए. 2010 में वनडे और 2014 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले पंकज सिंह ने भारत के लिए 2 टेस्ट में 2 विकेट तो लिए जबकि एकमात्र वनडे में 1 भी विकेट नहीं ले पाए. वैसे 117 फर्स्ट क्लास में उनके नाम 472, 79 लिस्ट ए में 118 और 57 टी 20 में 43 विकेट उन्होंने लिए हैं.
ये भी पढ़ें- BCCI का बड़ा ऐलान, इस दिन आखिरी बार कप्तानी करते नजर आएंगे रोहित शर्मा, हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी बनेगा अगला कप्तान