क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें आए दिन रिकॉर्ड कायम होते या टूटे हैं। कभी बल्लेबाज ताबड़तोड़ पारी खेल कीर्तिमानों की झड़ी लगा देते हैं तो गेंदबाज अपने प्रदर्शन से इतिहास रच देते हैं। क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में कई अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स देखने को मिले हैं। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में बहुत से धुरंधर खिलाड़ियों के नाम शुमार है।
सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे कई भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़े हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहें हैं जिन्होंने इस प्रारूप में एक भी सेंचुरी नहीं बनाई है। इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में एक भी सैंकड़ा नहीं निकला है....
आकाश चोपड़ा
इस फेहरिस्त में पहला नाम है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का। साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर कुछ खास नहीं रहा है। वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का एक ही साल प्रतिनिधित्व कर सके हैं। इस दौरान उन्होंने दस मुकाबले खेले और महज 437 रन बनाए। लेकिन ये रन उनके बिना शतक जड़े आए हैं। हालांकि, उन्होंने दो अर्धशतक लगाया है।
आकाश का औसत 23 का रहा है। इंटरनेशनल लेवल पर वह खुद को साबित करने में नाकाम रहें। लिहाजा, खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय टीम का दामन मजबूरन छोड़ना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद आकाश मौजूदा समय में कॉमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने
अभिनव मुकुंद
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले अभिनव मुकुंद भी उन बदकिस्मत बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया है। अभिनव की एंट्री टीम में साल 2011 में हुई थी। लेकिन भारतीय टीम चयनकर्ताओं द्वारा मिले इस मौके का फायदा उठाने में नाकामयाब रहें।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहने के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उन्होंने महज सात टेस्ट मैच खेले। जिसमें बिना शतक जड़े 320 रन बनाए। इस परफ़ॉर्मेंस के बाद वह टी20 और वनडे डेब्यू नहीं कर सके।
अजय जडेजा
सलामी बल्लेबाज अजय जडेजा ने साल 1992 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उनका वनडे करियर तो बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन टेस्ट में वह कुछ खास नहीं कर सके। 50 ओवर के क्रिकेट में छह शतक लगाने वाले इस बल्लेबाज ने टेस्ट में एक भी सेंचुरी नहीं बनाई है। उन्होंने 15 टेस्ट मैच खेले हैं।
जिसमें चार अर्धशतक के साथ-साथ 576 रन दर्ज है। वहीं, अगर उनके एकदिवसीय क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 196 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 5359 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस प्रारूप में उनके नाम तीस अर्धशतक भी है।