3 भारतीय बल्लेबाज जिन्हें शायद ही इग्लैंड दौरे पर खेलने का मौका मिले

author-image
पाकस
New Update
Wriddhiman Saha

Team India ने विश्व टेस्ट चैम्पियशिप (WTC) और इंग्लैंड के लम्बे दौरे के लिए एक साथ ही पूरी टीम की घोषणा कर दी थी। भारत ने 20 सदस्यीय टीम चुनी थी तथा चार अन्य खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के तौर पर चुना था। हालांकि लम्बे दौरे के कारण टीम के कुछ खिलाड़ियों को चोट की भी समस्या आई और उनमें से कई खिलाड़ी दौरे से बाहर हो गए। दौरे से सबसे पहले बाहर होने खिलाड़ी शुभमन गिल थे। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और अवेश खान भी अभ्यास मैच के दौरान चोटिल होने की वजह से स्वदेश लौट आये।

इन दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम मैनेजमेंट ने कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजा है। मयंक अग्रवाल भी अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। हालांकि अभी सीरीज के चार मैच और शेष है, इस दौरान कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें शायद इस सीरीज में एक भी मैच ना खिलाया जाये। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही Indian बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।

इन 3 Indian खिलाड़ियों को शायद ना मिले एक भी मैच खेलने का मौका

1. अभिमन्यु ईश्वरन

abhimanyu

बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में ओपनर की भूमिका निभाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को Team India के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था और वह पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टीम से जुड़े हुए भी हैं। ईश्वरन को शुभमन गिल के चोटिल होने और शॉ के उस समय उपलब्ध ना होने के कारण स्टैंडबाई खिलाड़ी से भारतीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया।

वैसे आपको बता दें कि इस खिलाड़ी का 2019/20 रणजी सीजन में काफी साधारण प्रदर्शन रहा था। इसके अलावा भारत के पास ओपनिंग के लिए पहले ही रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल मौजूद हैं तथा जरूरत पड़ने पर अनुभवी हनुमा विहारी को भी आजमाया जा सकता है। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज में ईश्वरन के खेलने की सम्भावना काफी कम है।

2. ऋद्धिमान साहा

wriddhiman

ऋद्धिमान साहा India के सबसे अच्छे विकेटकीपरों में से एक हैं और वह पिछले कई सालों से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से उन्हें प्लेइंग इलेवन में जौहर दिखाने का मौका नहीं मिल पा रहा है। इसके पीछे प्रमुख वजह इस खिलाड़ी की साधारण बल्लेबाजी है। अपने पिछले 11 टेस्ट में उन्होंने 30 के स्कोर को भी पार नहीं किया है और उनका बल्लेबाजी औसत महज 15.50 है।

दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने खुद को टेस्ट के साथ ही सभी प्रारूपों में अपने आप को पूरी तरह से साबित कर लिया है और उन्होंने हाल ही में कई ऐसी पारियां खेली हैं जिससे भारत ने कई मैचों में जीत दर्ज की है। इसी वजह से पंत अगर चोटिल नहीं होते हैं तो फिर साहा का इस सीरीज में खेलना मुश्किल ही है।

1. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव india

Indian Cricket Team के चमकते सितारे सूर्यकुमार यादव ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट जगत में अपना नाम फैला लिया है। उनकी अलग बल्लेबाजी शैली से बहुत से गेंदबाजों को डर भी लगता है। भारत के लिए सीमित ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन का ही नतीजा था कि उन्हें इंग्लैंड के लिए टेस्ट सीरीज के लिए जरूरी समय में भरोसा जताकर रवाना कर दिया गया।

सूर्यकुमार यादव को Indian मध्यक्रम के जुझारू बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। जो अकेले दम पर मैच का रुख मोड़ने की काबिलियत रखते हैं। लेकिन, अभी उन्हें टेस्ट में खुद को साबित करना बचा है। ऐसे में हो सकता है कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच ना खेलने को नसीब हो। क्योंकि उनसे पहले पृथ्वी शॉ को वरीयता दी जाएगी। और तो और टीम में पहले से ही मध्यक्रम में अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव ऋद्धिमान साहा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 अभिमन्यु ईश्वरन