IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के 3 क्रिकेटर जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ साबित हो सकते हैं गेम चेंजर

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के 3 क्रिकेटर जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ साबित हो सकते हैं गेम चेंजर

आईपीएल (IPL) के 14वें संस्करण में डेविड वार्नर की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. लीग में लगातार दो मैच हारकर टीम पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर मौजूद है. अभी तक कोई भी खिलाड़ी मैच जिताऊ प्रदर्शन नहीं कर सका है. पहले कोलकाता और फिर बैंगलोर से उसे मात मिली. अगर हैदराबाद की टीम को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो उसे अब अच्छा प्रदर्शन करते हुए हर मैच में जीत दर्ज करनी होगी. वैसे हैदराबाद का अगला मैच पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से 17 अप्रैल को होना है. ऐसे में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो मैच का पासा टीम की तरफ मोड़ सकते हैं.

इन तीन खिलाड़ियों पर होगी हैदराबाद (Hyderabad) की नजर

1. राशिद खान (Rashid Khan)

Rashid Khan Hyderabad

राशिद खान पहले अफगानिस्तानी क्रिकेटर थे जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला था. पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए 64 मैच खेल चुके राशिद ने अभी तक 79 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. गेंद से अभी तक टीम की मदद करने वाले खान साहब से मुंबई के बल्लेबाजों को भी बच के रहना होगा. लेग ब्रेक गुगली गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध राशिद मुश्किल से मुश्किल समय में भी टीम की नैया पार लगा सकते हैं. अपने 51 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 95 विकेट झटक चुके इस खिलाड़ी को हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकती है.

2. जेसन होल्डर (Jeson Holder)

Jeson Holder

वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर ने पिछले मैच में 3 विकेट झटके थे. अभी तक उन्होंने सिर्फ 19 मैच ही खेले हैं, लेकिन 22 विकेट उनके बेहतरीन गेंदबाज होने की गवाही देते हैं. जेसन ने वेस्टइंडीज के लिए 20 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 19 विकेट के साथ ही उनके नाम 163 रन भी हैं. जेसन ने बैंगलोर के खिलाफ मुश्किल क्षणों में जिस तरह की गेंदबाजी की वह काबिलेतारीफ है. मुंबई के बल्लेबाजों को इस तेज गेंदबाज के खिलाफ अलग रणनीति बनानी होगी.

3. रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)

Wriddhiman Saha

कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से आईपीएल की शुरुआत करने वाले रिद्धिमान साहा पिछले चार साल से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का हिस्सा हैं. वैसे तो अभी तक यह खिलाड़ी इतना उम्दा प्रदर्शन नहीं कर सका है, लेकिन इसमें बड़ी और तेजतर्रार पारियां खेलने की ताकत है. अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकता है. पिछले साल दिल्ली के खिलाफ ताबड़तोड़ 87 रनों की पारी को कौन भूल सकता है.

सनराइजर्स हैदराबाद राशिद खान रिद्धिमान साहा जेसन होल्डर आईपीएल 2021