पृथ्वी शॉ और गिल नहीं बल्कि इन 3 खिलाड़ियों को करनी चाहिए भारत के टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी

Published - 04 May 2021, 03:49 AM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एडिलेड के मैदान पर जारी है। मैच के दौरान भारतीय टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ जीरो पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। मैच के दौरान पृथ्वी के आउट होने के बाद काफी सवाल उठे।

टीम के पास शुभमन गिल जैसा बेहतरीन विकल्प भी मौजूद था, लेकिन टीम में उन्हे मौका नहीं मिला। लोगों को लग रहा था की अगर शुभमन गिल टीम का हिस्सा होते तो वह बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। हालांकि अगर आंकड़ों के नजरिए से बात करें तो शुभमन गिल भी इस रोल के लिए बेहतर नहीं है।

हम तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे जो भारत के लिए टेस्ट टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए बेहतरीन है। यह तीनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। इन तीनों के घरेलू आँकड़े भी काफी बेतरीं रहे है।

अभिमन्यु ईश्वरन

घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टार क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय टेस्ट टीम के लिए एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करने में सक्षम है। दायें हाथ से बल्लेबाजी करने वाले इस 25 वर्षीय यह क्रिकेटर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है।

अगर इसके आकड़ों पर नजर डाले तो इन्होंने अब तक बंगाल के लिए कुल 64 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43.57 की औसत से 4401 रन बनाए। अब तक घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन ने जबरदस्त प्रदर्शन के बदौलत 13 शतक और 18 अर्धशतक लगाए।

अगर उन्हे एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया तो वह बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश कर सकते है। वह घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम को कई बात बेहतरीन शुरुआत दे चुके है।

प्रियंक पांचाल

घरेलू क्रिकेट में गुजराज की ओर से खेलने वाले स्टार क्रिकेटर प्रियंक पांचाल भी टीम के लिए एक बेहतर ओपनर विकल्प हो सकते है। अगर उनके आंकड़ों पर नजर डाले तो वह घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम के लिए कई बार संकटमोचक की भूमिका निभा चुके है।

अगर उनके घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक कुल 98 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने 6891 रन बनाए। अब तक वह घरेलू क्रिकेट में 24 शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके है। अगर उनके बल्लेबाजी औसत की बात करें तो वह 45.63 की औसत से बल्लेबाजी करते है।

प्रियंक पांचाल घरेलू क्रिकेट में एक बार तिहरा शतक भी लगा चुके है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नाबाद 314 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। ऐसा देखकर लगता है की अगर उन्हे टीम इंडिया में मौका मिलता है तो वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते है।

केएल राहुल

भारतीय टेस्ट टीम में मौजूद केएल राहुल को अगर एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाय तो वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते है। केएल राहुल एक टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर टीम इंडिया में इंट्री किए थे लेकिन बाद में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया।

केएल राहुल पर भारत को भरोसा जताने की जरूरत है, क्योंकि केएल राहुल एक बेहतर टेक्निक से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी है। जो बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। केएल राहुल अब तक 36 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 2006 रन बनाए।

केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके है। राहुल के आंकड़ों पर नजर डाले तो वह उन खिलाड़ियों में से है जो तीनों फॉर्मेंट में जलवा बिखेर सकते है।

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम केएल राहुल