वर्ल्ड कप 2023 से 80 दिन पहले BCCI की हुई चांदी, एक साथ टीम इंडिया को मिली 3 बड़ी खुशखबरी

Published - 16 Jul 2023, 05:00 AM

3 good news for team india ahead of the icc odi world cup 2023

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में होना है. मेजबान होने की वजह से भारत पर बेहतर प्रदर्शन का अतिरिक्त दबाव रहेगा. फिलहाल टीम इंडिया कई बड़े खिलाड़ियों की इंजरी से पेरशान है और विश्व कप तक ये खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं इस पर बीसीसीआई की तरफ से अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. इसी बीच तीन ऐसी खबरें आई हैं जो विश्व कप (World Cup 2023) से पहले भारतीय टीम (Team India) के लिए खुशखबरी से कम नहीं हैं. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं.

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लगभग 1 साल से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं. न्यूजीलैंड में ऑपरेशन कराने के बाद ये खतरनाक तेज गेंदबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फॉर्म और फिटनेस पर काम कर रहा है. बुमराह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कब वापसी करेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

इंडियन एक्सप्रेस की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक एनसीए में ट्रेनिंग के दौरान ये गेंदबाज एक दिन में 8 से 10 ओवर फेंक रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि इस गेंदबाज ने अपनी फिटनेस तो हासिल कर ली है और जल्द ही फॉर्म भी हासिल करते हुए दिखेंगे. विश्व कप से (World Cup 2023) पहले जसप्रीत बुमराह का फिट होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर है. उनके होने से टीम की गेंदबाजी की ताकत कई गुणा बढ़ जाएगी. बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 25 सितंबर 2022 को खेला था.

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मौजूदा समय में टीम इंडिया के मध्यक्रम की मजबूत कड़ी हैं. साल 2022 में वे भारतीय टीम के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान इंजर्ड होकर वे क्रिकेट से बाहर हैं. ऑपरेशन के बाद वे एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस कुछ दिन पहले तक सिर्फ अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे थे लेकिन अब वे नेट्स में बल्लेबाजी करने लगे हैं.

ये बल्लेबाज विश्व कप के दृष्टिकोण से भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए इनका नेट्स में लौटना एक जरुरी खबर है. श्रेयस अय्यर अगर विश्व कप (World Cup 2023) में खेलते हैं तो इससे टीम का मध्यक्रम मजबूत होगा जो फिलहाल टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी है. बता दें कि श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था जो टेस्ट था.

प्रसिद्ध कृष्णा

Prasidh Krishna

भारतीय टीम के एक महत्वपूर्ण और युवा खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) इंजरी की वजह से लंबे समय से बाहर हैं. वे IPL 2023 भी नहीं खेल पाए थे. इंडियन एक्सप्रेस ने उनके बारे में भी बताया है कि उन्होंने एनसीए में गेंदबाजी की शुरुआत कर दी है. 150 की स्पीड से गेंदबाजी की क्षमता रखने वाले प्रसिद्ध कृष्णा का नेट्स में लौटना महत्वपूर्ण है.

विश्व कप, विश्व कप (World Cup 2023) से पहले और बाद में टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण सीरीज है जिनमें टीम इंडिया को इस गेंदबाजी की जरुरत पड़ेगी. अगर वो जल्द टीम में वापसी करते हैं तो हमारी गेंदबाजी की ताकत बढ़ेगी. भारत की तरफ से 14 वनडे खेलने वाले 27 साल के इस गेंदबाज ने अपना आखिरी वनडे 20 अगस्त 2022 को जिंबाब्वे में खेला था.

ये भी पढ़ें- “हम तो एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं”, एशियन गेम्स के लिए रवाना होने से पहले B टीम में पड़ी फूट, कप्तान ऋतुराज ने किया खुलासा

Tagged:

ICC World Cup 2023 indian cricket team shreyas iyer Prasidh Krishna World Cup 2023 team india jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.