3 विदेशी खिलाड़ी जिसे भारतीय टीम चाहेगी उनके लिए खेले ये दिग्गज
Published - 09 Jul 2020, 04:10 PM

Table of Contents
क्रिकेट के दुनिया में फैन्स अक्सर सोचते हैं की यदि उनकी टीम में आईपीएल की तरह विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने का मौका मिलेगा तो वो किन खिलाड़ियों को वो अपने टीम में खेलते हुए देखना पसंद करेंगे. जिसमें सिर्फ दिग्गज खिलाड़ियों को ही जगह मिल जाती है.
भारतीय टीम वैसे तो आज के समय संपूर्ण नजर आती है. लेकिन कुछ फील्ड ऐसे हैं. जहाँ पर अभी काम करना बाकि है. ऐसे में यदि कुछ विदेशी खिलाड़ी उसे पूरा करते हुए नजर आयें तो फिर मैच देखने में और ज्यादा रोमांच आ जायेगा. जो बहुत ज्यादा रोमांच अपने आप बढ़ जायेंगे.
आज हम आपको 3 विदेशी खिलाड़ी के बारें बताएँगे. जिन्हें भारतीय टीम भी अपने साथ शामिल करना चाहती हो. हालाँकि ऐसा संभव नहीं है लेकिन यदि ऐसा होता तो क्यों उन खिलाड़ियों को भारतीय टीम जगह देती. उसके बारें में अब हम आपको बताना चाहेंगे.
1. बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का नाम इस लिस्ट में होना चाहिए. हार्दिक पंड्या के रूप में भारतीय टीम के पास मात्र एक ही अच्छा तेज गेंदबाजी आलराउंडर हैं. यदि इस रेस में बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज का नाम शामिल होता है. फिर भारतीय टीम कितनी मजबूत होगी ये अनुमान लगाना कठिन होगा.
बेन स्टोक्स बल्ले और गेंद के साथ बतौर फील्डर भी बहुत शानदार नजर आते हैं. रविन्द्र जडेजा के साथ वो यदि फील्डिंग करते हुए नजर आयें तो फिर बल्लेबाज उस तरफ गेंद नहीं खेलने का प्रयास करता हुआ नजर आएगा. एक खिलाड़ी के तौर पर बड़ी जीत होगी.
स्टोक्स ने इंग्लैंड की टीम के लिए 64 टेस्ट मैच में 36.60 के औसत से 4099 रन बनाये हैं. जबकि 147 विकेट हासिल किया है. 95 एकदिवसीय मैच में स्टोक्स ने 70 विकेट लिए और 2682 रन बनाये हैं. जबकि 26 टी20 मैच में बेन स्टोक्स ने 305 रन बनाये और 14 विकेट अपने नाम किये हैं.
2. मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी गति और विविधिता के लिए जाने जाते हैं. भुवनेश्वर कुमार के फिटनेस पर सवाल को देखकर भारतीय टीम एक ऐसा गेंदबाज चाहेगी. जो डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह का साथ निभा सके. जो क्षमता मिचेल स्टार्क में नजर आती है.
मिचेल स्टार्क ना सिर्फ डेथ ओवरों में बल्कि शुरुआती ओवरों में भी बहुत खतरनाक नजर आते हैं. जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी जोड़ी के बारें में सोच कर ही बल्लेबाज परेशान होते हुए नजर आ सकते हैं. इस जोड़ी का तोड़ शायद ही बल्लेबाज खोजने में सफल हो पायें.
स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 57 टेस्ट मैच में 26.98 के औसत से 244 विकेट अपने नाम किये हैं. जबकि उन्होंने 91 एकदिवसीय मैच में 22.23 के औसत से 178 विकेट अपने नाम किये हैं. टी20 फ़ॉर्मेट में स्टार्क ने 31 मैच खेले हैं. जिसमें 18.65 के औसत से 43 विकेट हासिल किये हैं.
3. जोस बटलर
महेंद्र सिंह धोनी के जाने के बाद यदि एक कमी सबसे ज्यादा खलेगी, तो बतौर फिनिशर की होगी. विकेटकीपर के रूप में भी पंत और राहुल बहुत बेहतर नहीं है. ऐसे में यदि उन्हें एक अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज मिले जो फिनिशर भी हो तो वो विकल्प जोस बटलर ही हो सकते हैं.
जोस बटलर अंत के ओवरों में बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो जाते हैं. जहाँ पर किसी भी गेंदबाज को छोड़ते हुए नहीं नजर आते हैं. बड़े शॉट बटलर बहुत ही आसानी से खेलते हैं. विकेटकीपर के रूप में स्टम्पिंग करने में भी तेज हैं. जबकि कैच पकड़ने में वो बहुत माहिर नजर आते हैं. जो मौजूद भारतीय टीम को चाहिए भी था.
बटलर ने इंग्लैंड के लिए अब तक 42 टेस्ट मैच में 31.79 के औसत से 2162 रन बनाये हैं. जबकि 141 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 40.88 के औसत से 3843 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 119.83 का रहा है. टी20 फ़ॉर्मेट में 69 मैच खेलकर 26.68 के औसत से बटलर ने 1334 रन बनाये हैं. वो भी 139.69 के स्ट्राइक रेट से.