New Update
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इस टूर्नामेंट में एक के बाद एक रोचक और दिल थाम देने वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आईपीएल में 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने सबसे तेज 18 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है तो वहीं दूसरी ओर सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में एक दिनेश कार्तिक 200 से ऊपर के स्टॅाइक रेट से रन कूट रहे हैं.
लेकिन, हम आपको इस लेख में 3 ऐसे तेज गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं. जिन्होंने शुरूआत में ही अपने खराब प्रदर्शन से नाक कटवा दी है. इसी तरह पूरे सीजन इन खिलाड़ियों का हाल रहा तो आईपीएल 2024 के बाद ये संन्यास की घोषणा भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन प्लेयर्स के बारे..
1. उमेश यादव
- टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) IPL 2024 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं.
- नए कप्तान गिल ने उन्हें अभी तक खेले गए दोनों मुकाबले में अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनाया. लेकिन, वो कप्तान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके.
- उमेश यादव 2 मैचों में 2 विकेट ही ले सके हैं. पिछले साल 8 मैच खेले और मात्र 1 विकेट ही ले सकें.
- ऐसे में आईपीएल खत्म होने के बाद खराब फिटनेस और बढ़ती उम्र के चलते 36 वर्षीय उमेश यादव क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं.
2. भुवनेश्वर कुमार
- भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को स्विंग का सुल्तान कहा जाता है. लेकिन. बढती उम्र के चलते उनकी गेंदबाजी में वह धार अब नजर नहीं आती जिसके लिए वह जाने जाते हैं.
- आईपीएल में मौजूदा सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के के लिए खेल रहे हैं. मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में भुवनेश्वर को जमकर मार पड़ी.
- उन्होंने 4 ओवरों में 13.25 की इकॉनॉमी से 53 रन लुटा दिए. उसके बावजूद भी उनके हाथ कोई विकेट नहीं लगा. जबकि इससे पहले केकेआर के खिलाफ 12 की इकोनॉमी से 52 रन लुटा दिए थे.
- बल्लेबाजों में भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी का खौफ खत्म सा हो गया है. ऐसे में भुवी अपने खराब प्रदर्शन के चलते IPL 2024 के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
- इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि करीब दो साल से उन्हें टीम इंडिया में भी नजरअंदाज किया जा रहा है. आखिरी बार उन्हें 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था. इसके बाद से वो चयनकर्ताओं की लिस्ट में दूर-दूर तक शामिल नहीं हैं.
3. इशांत शर्मा
- इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का है. वो टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं.
- लेकिन, फिलहाल उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. जिसकी वजह से इशांत शर्मा आईपीएल जैसी लीग में खेलने पर मजबूर हैं.
- आपीएल में इशांत शर्मा कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. मौजूदा सीजन IPL 2024 में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. उन्हें पहले मैच में पंजाब के खिलाफ शामिल किया गया था.
- उन्होंने 2 ओवरों में 16 रन दिए. 36 वर्षीय इशांत में ज्यादा क्रिकेट नहीं बचा है.
- ऐसे में वह आईपीएल के बाद संन्यास लेने के बारे में योजना बना सकते हैं.
- बता दें कि इशांत ने आईपीएल में 102 मैच खेले हैं. जिसमें साधारण गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 83 विकेट ही लिए हैं.