इन 3 तेज गेंदबाजों ने चटकाए क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट, एक तो अभी भी अपनी रफ्तार से बरपा रहा है कहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Fast Bowler

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे तेस्ट के तीसरे दिन सिमोन हार्मर विकेट लेकर अपने 950 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाजों बन गए. वहीं हम इस आर्टिकल में स्पिनर नहीं बल्कि 3 ऐसे तेज गेंदबाजों (Fast Bowler) के बार में जानेंगे. जिन्होंने अपनी रफ्तार से कहर बरपाते हुए सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए. चलिए जानते हैं उन 3 तेज गेंदबाजों के बारे में...

James Anderson

James Anderson

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) बढ़ती उम्र के साथ-साथ और धारदार होते जा रहे हैं. जिस उम्र में खिलाड़ी संन्यास लेने के बारे में विचार करने लगते हैं. उस उम्र में एंडरसन क्रिकेट के मैदान पर विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं. जेम्स एंडरसन के साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में सिमोन हार्मर को बोल्ड कर 950 विकेट हासिल कर लिए है. वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज (Fast Bowler) बन गए हैं.

40 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है. उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 951 विकेट हो गए हैं. उन्होंने ये मुकाम ऑवरऑल 387वें मैच में हासिल किया है. उन्होंने 34 बार 5 और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट में उन्होंने 664 जबकि वनडे में 269 विकेट झटके हैं. टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो एंडरसन को 18 विकेट मिला है.

Glenn McGrath

McGrath

तेज गेंदबाजों की सूची में सबसे ज्याद विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) के नाम था, लेकिन वो अब दूसरे पायदान पर खिसक गए है, क्योंकि उनका ये विशाल रिकॉर्ड हाल ही में जेम्स एंडरसन 950 विकेट के साथ ये तोड़ दिया है.

ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) को पीछे छोड़ा. उन्होंने 949 विकेट लिए थे. मैक्ग्रा ने 386 मैच खेले. उन्होंने 124 टेस्ट में 563 विकेट झटके. 24 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. 29 बार 5 और 3 बार 10 विकेट लिए. इसके अलावा 250 वनडे में 381 और 2 टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट अपने नाम किए.

Wasim Akram

publive-image

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को स्विंग का सरताज कहा जाता है. क्योंकि वो गेंद को विकेटों के दोनों तरफ स्विंग कराने की कला रखते हैं. इसलिए उनका नाम दुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार है. वहीं अकरम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों (Fast Bowler) की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं.

वसीम अकरम ने साल 1984-2003 के दौरान 460 मैचों में 23.57 के औसत से 916 विकेट चकाए हैं. उन्होंने 104 टेस्ट में 414 विकेट झटके हैं. 25 बार 5 और 5 बार 10 विकेट लिए. इसके अलावा 356 वनडे में 502 विकेट अपने नाम किए.

Glenn McGrath James Anderson Wasim Akram