3 मौजूदा अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटर जिन्हें वर्ल्ड कप टीम में मिल सकता है मौका

Published - 03 Jun 2021, 06:10 PM

3 मौजूदा अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटर जिन्हें वर्ल्ड कप टीम में मिल सकता है मौका

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त टेस्ट मैच में जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके ठीक बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आईपीएल और टी20 World Cup खेलना है. आपको बता दें कि भारतीय टीम में हाल में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यही नहीं भारत में कई और खिलाड़ी ऐसे हैं जो प्रतिभाशाली तो हैं, लेकिन अभी तक उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिल सका है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे जिन्हें वर्ल्डकप में मौका मिल सकता है.

तीन अनकैप्ड खिलाड़ी जिन्हें World Cup में मिल सकता मौका

1. चेतन सकारिया (Chetan Sakariya)

chetan sakariya-team india World Cup

IPL टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैचों में सात विकेट ले चुके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने अपनी गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा छकाया है. अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे सकारिया ने सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए 7 लिस्ट ए मैचों में 10 और 23 टी20 मैचों में 35 विकेट अपने नाम किए हैं. इस युवा खिलाड़ी की प्रतिभा को देखते हुए आगामी World Cup में उन्हें मौका मिल सकता है. अगर सीधे इस खिलाड़ी को मौका ना दिया जा सके उन्हें तेज गेंदबाज टी नटराजन के बैकअप के रूप में तो जरूर शामिल किया जा सकता है.

2. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)

Varun Chakravarthy

आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए स्पिन गेंदबाजी करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए किया था. वरुण ने अपने तीन साल के आईपीएल करियर में 21 मैच खेले हैं जिसमें 7.34 की इकॉनमी के साथ उनके नाम कुल 25 विकेट दर्ज हैं. यही नहीं अपने लिस्ट ए के 9 मैचों में भी उनके नाम 22 विकेट दर्ज हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस खिलाड़ी की क्षमता को देखते हुए World Cup में इसे जगह दी जा सकती है.

3. राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)

rahul

स्पिन गेंदबाज के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले राहुल तेवतिया अब धीरे-धीरे एक आलराउंडर बनते जा रहे हैं. पिछले IPL सीजन में तो उनका अर्धशतक लाजवाब था. जिसमे उन्होंने सबसे ज्यादा 10 विकेट भी लिए थे. अपने 41 आईपीएल मैचों में 26 विकेट के साथ ही 452 रन बना चुके तेवतिया ने अपने लिस्ट ए और घरेलू टी20 मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है. उसको देखते हुए उन्हें World Cup में मौका दिया जा सकता है. वो अपने हरफनमौला प्रदर्शन से टीम को फायदा दिला सकते हैं.

Tagged:

वरुण चक्रवर्ती राहुल तेवतिया टी20 विश्व कप 2021 भारतीय क्रिकेट टीम चेतन सकारिया
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.