क्रिकेट और Cricketer, प्रशंसकों के बीच अपनी एक खास पहचान रखते हैं. पहले किसी क्रिकेटर को सिर्फ उसकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन, मौजूदा समय में फिटनेस एक सबसे बड़ा सिंबल बन चुकी है. खिलाड़ी जितना फिट है वो उतने ही लंबे समय तक अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकता है. वर्तमान में भारतीय कप्तान विराट कोहली तो विश्व क्रिकेट में फिटनेस के आइडियल बन चुके हैं.
जब से विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान बने हैं भारतीय टीम और Cricketer की फिटनेस भी एक अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी है. लेकिन, विश्व क्रिकेट और भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका प्रदर्शन तो काफी दमदार है, लेकिन फिटनेस के मामले में वो फिसड्डी ही हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. जो काफी अनफिट हैं, वो अपने फिटनेस पर ध्यान तक नहीं देते हैं.
ये हैं सबसे अनफिट 3 Cricketer
3. लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा की बात करें तो यह Cricketer देखने में काफी अनफिट नजर आता है. 2019 विश्व कप के दौरान तो इनके निकले हुए पेट पर बवाल भी खड़ा हो गया था. लसिथ मलिंगा ने मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट को तो अलविदा कह दिया है. लेकिन, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से साबित किया है.
भले ही उनका शरीर फिट नहीं है, लेकिन वो पूरी तरह फिट हैं. विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद महेला जयवर्धने ने मलिंगा की एक फोटो पोस्ट की और लिखा था, “यह सिक्स पैक के बारे में नहीं है, यह कौशल के बारे में है और लसिथ मलिंगा ने इंग्लैंड को हराकर यह साबित कर दिया है."आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट उनके ही नाम दर्ज हैं .
2. सरफराज अहमद
पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान को कोई कैसे भूल सकता है. 2019 विश्व कप के दौरान इनकी उबासी लेते हुए फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. वहीं भारत से हारने के बाद इनके ही देश के लोगों ने इन्हें काफी अपशब्द भी कहे थे. उस समय सिर्फ फैंस ही नहीं पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी सरफराज की फिटनेस पर सवाल खड़े किए थे.
वैसे तो सरफराज को पाकिस्तान के मुख्य Cricketers में गिना जाता है. अख्तर ने कहा था कि सरफराज जब टॉस के लिए आते हैं तो उनका पेट निकला हुआ होता है. आपको बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को तो फैंस ने बीच मैदान पर ही मोटा-मोटा कहकर पुकारा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.आप भी देखिएगा यह वीडियो.
Crowd trolling Pakistani captain.🤐 pic.twitter.com/YZMaGMs4bt
— Extremist 🇵🇰 (@hardcorefemnist) June 17, 2019
1. मोहम्मद शहजाद
अफगानिस्तान का यह वही Cricketer है, जो विराट कोहली की फिटनेस को कुछ नहीं मानता है. इनको लगता है कि अगर यह विराट की तरह बड़े शॉट्स खेल सकते हैं तो यह फालतू की मेहनत क्यों करें. कुछ वर्ष पहले इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. जिसके बाद इनका मानना था कि मैं जब वह खुद कोहली से ज्यादा लंबे छक्के मार सकते हैं तो ऐसे में उनको विराट के जैसे बनने की क्या जरुरत है.
मजेदार बात यह है कि विश्वकप में इनको 1 -2 मैच के बाद बाहर कर दिया गया था. जिसका कारण कोई और वजह नहीं बल्कि इनकी फिटनेस ही थी. जिसके बाद इनको समझ में आ गया होगा कि क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी की फिटनेस कितना मायने रखती है.