क्रिकेट बिरादरी से अलग जाकर इन 3 भारतीय क्रिकेटर्स ने खुलकर किया रिहाना का समर्थन
Published - 05 Feb 2021, 04:21 PM

Table of Contents
भारत में कुछ महीनों से नए केंद्र सरकार द्वारा लाए नए कृषि विधेयक को लेकर किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। 26 जनवरी को इस आंदोलन में हिंसा भड़की, जब किसानों की ट्रैक्टर रैली पुलिसकर्मियों से बाहर हो गई और किसानों ने लाल किले पर चढ़ाई कर दी।
भारत में ये मामला धीरे-धीरे बढ़ रहा है कि इस बीच विदेशी हस्तियों जैसे पॉप स्टार रिहाना, स्वीडिश जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया। इस तरह भारत के निजी मामले में दखल देने के बाद तमाम भारतीय क्रिकेटरों विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट करते हुए विदेशी हस्तियों के हस्तक्षेप को गलत ठहराया।
एक तरफ सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे सहित कई तमाम भारतीय क्रिकेटर्स विदेशी हस्तियों के हस्तक्षेप का विरध कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ भारतीय खिलाड़ी रिहाना के सपोर्ट में उतरे हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने रिहाना के सपोर्ट में ट्वीट किए हैं।
रिहाना के सपोर्ट में उतरे ये 3 भारतीय खिलाड़ी
1- इरफान पठान
When George Floyd was brutally murdered in the USA by a policeman,our country rightly expressed our grief. #justsaying
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 4, 2021
भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इशारों-इशारों में ही पॉप स्टार रिहाना का सपोर्ट किया। दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा जब- यूएसए में जॉर्ज फ्लॉयड की एक पुलिसकर्मी द्वारा निर्मम हत्या कर दी जाती है, तो हमारे देश में उसके लिए दुख व्यक्त किया गया।
इस लाइन को लिखने के साथ ही इरफान ने #justsaying का इस्तेमाल भी किया। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से इशारों-इशारों में ये बात कह दी की, जब विदेश में कुछ होता है, तो हम उसपर प्रतिक्रिया देते हैं, तो फिर यदि विदेशी हस्तियां ऐसा कर रही हैं तो उसमें क्या गलत है।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि इरफान पठान पहले भारतीय खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों से विपरीत पोस्ट किया। हालांकि उनके पोस्ट के कमेंट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई।
2- संदीप शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उनके पक्ष में उतर आए। संदीप ने एक लंबे ट्वीट के साथ कहा, "इस हिसाब से तो किसी को भी एक-दूसरे की परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि हर स्थिति किसी न किसी का अंदरूनी मामला ही होती है।"
हालांकि बाद में संदीप ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। अपने पोस्ट में संदीप ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें अलग-अलग कई देशों के मामलों के उदाहरण थे। उस फोटो के जरिए संदीप ने कहा,
'इस तर्क के हिसाब से, जर्मनी के बाहर किसी को भी नाजी युग के दौरान जर्मनी में यहूदियों के उत्पीड़न की आलोचना नहीं करनी चाहिए थी। इस तर्क से, पाकिस्तान के बाहर किसी को भी पाकिस्तान में अहमदियों, हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों के उत्पीड़न की आलोचना नहीं करनी चाहिए। इस तर्क से भारत के बाहर किसी को भी भारत में मुसलमानों पर हुए अत्याचारों और अन्य अत्याचारों या 1984 में सिखों के नरसंहार की आलोचना नहीं करनी चाहिए थी।'
3- मनोज तिवारी
When I was a kid, I never saw a puppet show. It took me 35 years to see one ? pic.twitter.com/AMCGIZMfGN
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) February 4, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मनोज तिवारी भी उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने रिहाना का सपोर्ट किया है। हां, उन्होंने ये काम सीधे-सीधे नाम लेकर जरुर नहीं किया है, लेकिन समझदार के लिए इशारा ही काफी है और फैंस मनोज के पोस्ट से उनका इशारा समझ गए।
दरअसल, रिहाना द्वारा भारतीय किसानों के सपोर्ट में किए गए पोस्ट के वायरल होने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब मैं बच्चा था, तब मैंने कभी कठपुतली का खेल नहीं देखा था। मुझे इसे देखने के लिए 35 साल का समय लगा था।'
बताते चलें, विदेशी हस्तियों द्वारा जब किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी गई। तो कई भारतीय क्रिकेटर्स ने भी इसपर रिएक्ट करते हुए बाहरी लोगों को देश के अंदरूनी मामलों में दखल न देने की अपील की थी।