3 खिलाड़ी जिन्होंने मोहम्मद आमिर की तरह 30 वर्ष से कम उम्र में लिया संन्यास, जानिए उसकी वजह

Published - 18 Dec 2020, 10:05 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का बड़ा सपना होता होगा की वह अपने टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करें। लेकिन कभी-कभी खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट करियर को जल्दी अलविदा कहना पड़ जाता है।

हाल ही पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहा। आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खराब बर्ताव को अपनी संन्यास की वजह बताई। मोहम्मद आमिर की उम्र अभी महज 28 वर्ष थी।

इतने कम उम्र में बहुत कम ही खिलाड़ी ऐसे होते है जो क्रिकेट से अलविदा कहते हैं। हालांकि मोहम्मद आमिर के अलावा भी कई खिलाड़ी जो अपने क्रिकेट करियर को काफी कम उम्र में अलविदा कह चुके होते है। इसी क्रम में हम बात करेंगे तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो कम उम्र में क्रिकेट से संन्यास लिए।

जेम्स टेलर (इंग्लैंड)

संन्यास

कम उम्र में संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जेम्स टेलर का नाम भी शामिल है। जेम्स टेलर इंग्लैंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने 25 साल की उम्र में दिल की बीमारी की वजह से क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

जेम्स टेलर ने इंग्लैंड टीम में 2011 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया, एक साल बाद उन्हे टेस्ट टीम में भी जगह मिल गई। उन्होंने 7 टेस्ट क्रिकेट मैचों में 312 रन और 27 वनडे मैचों में 887 रन बनाए। 2016 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला।

इसके बाद वह बीमार पड़ गए, और उन्होंने महज 25 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया। फिलहाल वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम की चयन समिति के अध्यक्ष हैं।

क्रेग कीसवेटर (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के लिए 2010 से 2013 तक वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलने वाले स्टार विकेटकीपर क्रेग कीसवेटर भी उन्ही खिलाड़ियों में शामिल हैं जो काफी कम उम्र में क्रिकेट से सन्यास ले लिए। कीसवेटर ने सिर्फ 27 वर्ष की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

क्रेग कीसवेटर ने बेहद आक्रामक श्रेली के बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे। वह इंग्लैंड के लिए 3 साल क्रिकेट खेला इस दरमियान उन्होंने 46 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले। अगर उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वनडे क्रिकेट में 1054 और टी-20 में 526 रन बनाए।

क्रेग कीसवेटर को काउंटी क्रिकेट खेलते हुए आंख में चोट लगी, जिसके कारण असमय ही क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा। काउंटी क्रिकेट में समरसेट की ओर से खेलने वाले किसवेटर को नार्थ हम्पटनशायर के खिलाफ मुक़ाबले में बल्लेबाज़ी करने के दौरान चोट लगी थी।

टटेंडा टायबू (जिंबाम्बे)

जिम्बाब्वे के स्टार क्रिकेटर और कप्तान टटेंडा टायबू ने महज 29 साल के उम्र में क्रिकेट से सन्यास ले लिए। टटेंडा टायबू ने महज 18 साल की उम्र में साल 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच खेला। डेब्यू के महज 3 साल के बाद सिर्फ 21 साल की उम्र में उन्हे जिम्बाब्वे का कप्तान बना दिया गया।

टायबू की कप्तानी में जिंबाम्बे साल 2005 में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी। जहां टीम को बेहद ही शर्मनाक हार मिली। इसके बाद टायबू ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड पर कई आरोप लगाए। उन्होंने बताया की सरकार की ओर से उन्हे जान से मारने की धमकियां मिली और नतीजा ये हुआ कि टायबू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।