भारतीय क्रिकेट लगातार नई ऊचाईयों को छू रहा है. इसका मुख्य कारण हैं इसके क्रिकेटर जो किसी भी देश और हालात में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी अपने इन खिलाड़ियों पर नाज करता है. इसीलिए उसने 2020-21 के लिए रिटेनरशिप भी घोषित कर दी है. जिसमें कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं कुछ खिलाड़ियों को अपग्रेड भी किया है.
बोर्ड ने ऋषभ पंत को भी इस साल ए ग्रेड में शामिल कर लिया है. आपको बता दें कि बोर्ड ने खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में बांटा हुआ है. जिसमें ए+ में 7 करोड़, ए ग्रेड में 5 करोड़. ग्रेड बी में 3 करोड़ और ग्रेड सी में सालाना 1 करोड़ दिया जाता है. लेकिन, इस लेख में हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों की जिनको अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बीसीसीआई का अनुबंध नहीं मिला.
इन तीन खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) से नहीं मिला अनुबंध
1. ईशान किशन (Ishan KIshan)
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का मौका मिला. अपने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कर किशन सभी के दिल में बस गए. उस मैच में ईशान ने 56 रन बनाए थे. उस मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी. आईपीएल में भी ईशान मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें किसी भी ग्रेड ए जगह नहीं दी. ऐसे में खिलाड़ी के मनोबल पर भी असर पड़ता है.
2. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस के मुख्य अंग बन चुके सूर्यकुमार यादव को भी इंग्लैंड के खिलाफ टीम में जगह दी गई थी. लेकिन, उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. उन्हें चौथे टी20 में उन्हें फिर से मौका मिला. जिसमें अपनी पहली ही अंतरराष्ट्रीय गेंद पर यादव जी ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद दिलकश पारी खेलते हुए 57 रन बनाए थे. उस मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. उसके बाद आईपीएल में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है. लेकिन, बीसीसीआई (BCCI) से अनुबंध लेने में नाकामयाब रहे.
3. टी नटराजन (T. Natarajan)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज टी नटराजन ने अभी तक कुल 7 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेले हैं. लेकिन, उनके लिए गए 13 विकेट एक प्रभावी गेंदबाज होने की गवाही देते हैं. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा टी नटराजन की शानदार गेंदबाजी का दौर चालू है. बैंगलोर के खिलाफ उनके खाते में एक विकेट भी आया था. हालांकि अभी भी यह तेज गेंदबाज बीसीसीआई (BCCI) के मापदंडों पर खरा नहीं उतर पाया और अनुबंध भी नहीं मिल सका.