AUSvsIND: टी-20 सीरीज में यह 3 भारतीय क्रिकेटर हैं मैन ऑफ द सीरीज बनने के प्रबल दावेदार
Published - 07 Dec 2020, 01:50 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच कल सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। मैच में एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया मैच में जीत हासिल करके आत्मसम्मान बचाना चाहेगी। अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम दोनों ही मैच में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है।
जारी टी-20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन का नजर पेश किया। टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बदौलत ही टीम इंडिया दोनों ही मैच जीतने में कामयाब हुई। तीनों ही मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज के भी प्रबल दावेदार होंगे. इसी क्रम में हम बात करेंगे तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो टी-20 सीरीज का मैन ऑफ द सीरीज जीत सकते है।
टी नटराजन (तेज गेंदबाज)
ऑस्ट्रेलिया के धरती पर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले टी नटराजन मैन ऑफ द सीरीज जीतने के प्रवल दावेदार हो सकते है। नटराजन ने बुमराह जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए, टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया। नटराजन ने दोनों टी-20 मैच में बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया।
नटराजन ने पहले टी-20 मैच में 3 विकेट झटके जबकि दूसरे टी-20 में उन्हे 2 विकेट मिले। दोनों टी-20 में उन्होंने कुल 5 विकेट झटके। नटराजन ने दोनों मैचों में काफी किफायती गेंदबाजी भी की, उन्होंने दोनों मैच में कुल मिलकर 8 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 6.25 की इकॉनमी से रन खर्च किए।
हार्दिक पंड्या (ऑलराउंडर)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बनने के प्रबल दावेदार है। हार्दिक पंड्या ने दोनों ही टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए बेहतरीन फिनिशिंग दी। हार्दिक के बदौलत ही टीम इंडिया दूसरा टी-20 जीत सकी। मैच में वह मैन ऑफ द मैच भी बने थे।
हार्दिक ने दोनों मैचों कुल मिलाकर 58 रन बनाए, इतने रन बनाने के लिए हार्दिक ने 37 गेंद खेली। हार्दिक ने 156.75 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के और 3 चौके लगाए। हार्दिक पंड्या को अगले टी-20 मैच में धमाल मचाने का मौका मिलता है तो वह मैन ऑफ द सीरीज हासिल कर सकते है। हालांकि हार्दिक ने इस सीरीज में गेंदबाजी नहीं की।
केएल राहुल (विकेटकीपर)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर केएल राहुल ने भी जारी टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया। दोनों ही मैच के दौरान उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दी। केएल राहुल ने पहले टी-20 मैच के दौरान अर्धशतक भी लगाया था। अगर राहुल तीसरे भी मैच में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते है तो वह मैन ऑफ द सीरीज बन सकते है।
केएल राहुल ने अब तक 2 मैचों में 40.50 की औसत से 130.64 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए। केएल राहुल फिलहाल सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। राहुल ने इस सीरीज में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। उम्मीद है की तीसरे टी-20 में भी केएल राहुल धमाल मचाएंगे।