क्रिकेट एक खेल है जिसे भारत में पूजा जाता है। इसे देखने वालों की संख्या भी भारत में बाकी देशों से कहीं ज्यादा है। क्रिकेट की परिभाषा साफतौर पर दी जाए तो यह एक जैंटलमैन गेम के नाम से जाना जाता है। जहां खिलाड़ी (Cricketer) एक-दूसरे की भावनाओं और विचारों का सम्मान करते हैं। इसी कड़ी में आज हम ऐसे तीन खिलाड़ियों की जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक दौर में एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे और अब उन्हें एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गवारा नहीं है।
युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी
क्रिकेट की दुनिया में जब भी दोस्ती की मिसाल दी जाएगी। तब पूर्व कप्तान (Cricketer) महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह का नाम पहले पायदान पर लिया जाएगा। उनकी दोस्ती के चर्चे एक समय में बहुत मशहूर हुआ करते थे। क्रिकेट में सबसे पहले बांये हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने एंट्री की थी। जिसके बाद सौरव गांगुली की ही कप्तानी में धोनी ने भी अपना डेब्यू मुकाबला खेला। दोनों खिलाड़ी मध्य क्रम में बल्लेबाजी किया करते थे। जब टीम को जीत की सबसे ज्यादा जरूरत होती थी। तब ये दोनों बल्लेबाज अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते थे।
दोनों के बीच की आपसी समझ मैदान पर इतनी अच्छी थी कि कोई भी गेंदबाज दोनों को साथ में बल्लेबाजी करते देख सहम जाया करता था। दोनों के बीच कई बारी शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली। लेकिन, साल 2015 में युवी को एकदिवसीय विश्व कप के लिए बैक नहीं करना, दोनों खिलाड़ियों (Cricketer) में आपसी मतभेद का कारण बना। इसी साल युवराज के पिता ने धोनी को काफी अपशब्द बोले और सरेआम उन्हें काफी भला-बुरा भी कहा था। जिसके बाद दोनों के बीच आपसी रिश्तो में खटास आ गई थी। इसलिए यह कहा जा सकता है कि जय-वीरू के नाम से मशहूर यह जोड़ी फिलहाल एक-दूसरे से कम बातचीत करते हुए नजर आते हैं।
विराट कोहली और गौतम गंभीर
विराट कोहली और गौतम गंभीर को कौन नहीं जानता है। दोनों खिलाड़ी (Cricketer) अपने जज्बे और अपनी कमाल की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इन दोनों का खेलने का स्टाइल क्रिकेट जगत में फैंस को खूब पसंद आता है। विराट कोहली और गौतम गंभीर साल 2011 में भारत को एकदविसीय विश्व कप जिताने में दोनों खिलाड़ियों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये दोनों एक समय पर काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। गौतम उस समय सीनियर खिलाड़ी और कोहली जूनियर खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में खेला करते थे। दोनों ही बल्लेबाज अपने आक्रामक रवैये के लिए अपनी छाप छोड़ चुके थे और दिलचस्प बात ये थी कि दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं। एक मुकाबले के दौरान दोनों के बीच बहुत अच्छा तालमेल भी देखने को मिला था।
दरअसल, इस मुकाबले में दोनों बल्लेबाजो ने शतकीय पारी खेली थी। लेकिन, गंभीर ने कोहली से ज्यादा रन बनाए थे, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। लेकिन, उन्होंने ये सम्मान खुद ना लेते हुए युवा खिलाड़ी (Cricketer) कोहली को दे दिया। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती की चर्चाएं होने लगी। हालांकि, दोनों के बीच लड़ाई की वजह आईपीएल का एक मैच बना। इस मैच में कोहली आरसीबी के लिए खेल रहे थे और गंभीर कोलकाता की कप्तानी कर रहे थे।
इस दौरान कोहली आउट हुए तो अपना आपा खो बैठे और मैदान पर ही अपशब्द बोलने लगे। वहीं उनकी इस हरकत पर गंभीर का भी गुस्सा फूट पड़ा और दोनों के बीच झड़प भी देखने को मिली। इस दौरान मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को आकर बीच बचाव करना पड़ा। इनके बीच ये लड़ाई आज भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है। यहां तक कि गंभीर विराट पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ते।
मुरली विजय और दिनेश कार्तिक
विजय और कार्तिक दोनों तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए लंबे समय तक खेला है। यही कारण भी था कि दोनों के बीच मैदान और इसके बाहर अच्छी दोस्ती हुई। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद दोनों खिलाड़ियों (Cricketer) को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला। जिसका फायदा उठाते हुए दोनों ने खुद को साबित भी किया। कई बार नेट्स पर साथ में अभ्यास किया करते थे। दोनों के बीच इतना अच्छा तालमेल था कि कार्तिक ने विजय को अपने घर पर अपनी पत्नी से मिलवाया था।
इसके कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी और विजय के बीच अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी और जब ये खबर सच साबित हुई तो कार्तिक ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। तलाक के बाद विजय ने दिनेश की पत्नी के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इस हादसे के बाद कार्तिक का प्रदर्शन दिन-प्रतिदिन बिगड़ता चला गया। इसके बाद कार्तिक की जिंदगी में दीपिका पल्लिकल ने दस्तक दी। शादी के बाद दिनेश की जिंदगी पूरी तरीके से बदल चुकी है। वहीं दिनेश कार्तिक और मुरली विजय के बीच आज भी कड़वाहट देखने को मिल सकती है।