3 युवा स्पिनर जिन्हें नए मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा दे सकते हैं भारतीय टीम में मौका

Published - 27 Dec 2020, 08:34 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम में हमेशा से खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने को लेकर सवाल उठते रहें हैं। कई बार जब टीम इडिया का चयन होता है तो चयन समिति के चयन पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट सवाल उठाते हैं। इंडिया के चयनकर्ता बदलते हैं तो वह टीम इंडिया के लिए बेहतर चयन करने का आश्वासन देते हैं।

बाद में उनपर भी सवाल उठने लगते हैं। इसी क्रम में भारतीय टीम की चयन समिति का जिम्मा अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को मिल गया है। चेतन शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता बन गए हैं। आने वाले वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का चयन उन्ही के नेतृत्व में होगा।

आगामी बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति कई युवा खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बना सकती है। इसी क्रम में हम बात करेंगे तीन ऐसे युवा स्पिन गेंदबाजों को जिन्हे चेतन शर्मा मौका दे सकते हैं।

श्रेयस गोपाल

भारत के स्टार क्रिकेटर श्रेयस गोपाल आने वाले दिनों में डेब्यू करते नजर आ सकते हैं। श्रेयस गोपाल ने एक स्पिन गेंदबाज के तौर पर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया। श्रेयस गोपाल की गेंदबाजी पर नजर डाले तो वह काफी कम रन खर्च करते हैं और विकेट भी निकालते हैं।

साल 2020 आईपीएल के दौरान श्रेयस गोपाल भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे, उनकी खास बात यह भी है कि वह बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। श्रेयस गोपाल के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह आईपीएल में हैट्रिक भी ले चुके हैं।

हालांकि उन्हें अब तक जो चयनकर्ता थे वह टीम में शामिल नहीं किए थे, चेतन शर्मा के आने के बाद उम्मीद जागी है कि श्रेयस गोपाल को टीम में शामिल किया जा सकता है।

राहुल चाहर

आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करने वाले राहुल चाहर को दोबारा भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने का मौका मिल सकता है। राहुल चाहर इससे पहले एक स्पिन गेंदबाज के तौर पर भारतीय T20 टीम का हिस्सा बनाए गए थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मौके नहीं दिए।

भारतीय टीम में एक मैच खेलने के बाद राहुल चाहर टीम से बाहर हो गए। राहुल चाहर के प्रदर्शन को देखते हुए अगर बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में अगर टीम वर्ल्ड कप की तैयारी करने के बारे में सोचेगी तो चयन समिति चाहर को टीम में बैक कर सकती है।

रवि विश्नोई

जिस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को तवज्जो देते हैं। अगर उसी तरह चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति युवा स्पिन गेंदबाज की ओर देखती है तो, अंडर-19 वर्ल्ड कप में जलवा बिखेरने वाले वाले रवि बिश्नोई चयनकर्ताओं के पसंदीदा स्पिन गेंदबाज बन सकते हैं।

रवि बिश्नोई ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए काफी बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया। वही अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान भी रवि बिश्नोई से काफी बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिले थे। हालांकि टीम इंडिया में शामिल होने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करना होगा।

Tagged:

राहुल चाहर श्रेयस गोपाल रवि विश्नोई