Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वनडे विश्व कप 2023 के बाद समाप्त हो जाएगा. राहुल द्रविड़ ने 2021 टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. उम्मीद थी कि इस दिग्गज की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन उपर जाएगा और बड़े टूर्नामेंट जीतने में सफल रहेगी लेकिन अबतक का उनका कार्यकाल इस पैमाने पर खड़ा नहीं उतरा है.
एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. अब एशिया कप 2023 तथा वनडे विश्व कप 2023 दो बड़े टूर्नामेंट हैं अगर इन दोनों टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो पूरी संभावना है कि बतौर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया को विश्व कप के बाद नया कोच मिल सकता है. आईए जानते हैं 3 ऐसे दिग्गजों के बारे में जो भारतीय टीम के कोच बन सकते हैं...
वीवीएस लक्ष्मण
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मौजूदा निदेशक वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथी रहे हैं. टीम इंडिया में लंबे समय तक इन दोनों ने साथ क्रिकेट खेला है और टीम को जीत दिलाई है. राहुल द्रविड़ की तरह ही लक्ष्मण भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें भी टेस्ट, वनडे और टी 20 का अनुभव है. अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए मशहूर लक्ष्मण कई दौरों पर भारतीय टीम की कोचिंग कर चुके हैं और टीम को जीत दिला चुके हैं.
इसलिए अगर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाता है तो वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के अगले कोच के प्रबल दावेदार हैं. भारत की तरफ से 134 टेस्ट में 17 शतक और 56 अर्धशतक की सहायता से 8781 रन, 86 वनडे में 6 शतक और 10 अर्धशतक की सहायता से 2328 रन बनाने वाले लक्ष्मण IPL में अपनी मेंटरशीप में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं.
वीरेंद्र सहवाग
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद भारतीय टीम के अगले कोच के रुप में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है. सहवाग पिछली बार भी हेड कोच बनने के काफी करीब थे लेकिन तब बीसीसीआई से उनकी कुछ शर्तों पर सहमति नहीं बन पाई थी. टेस्ट क्रिकेट को बदलने वाले क्रिकेटरों में प्रमुख वीरेंद्र सहवाग को तीनों फॉर्मेट का काफी अनुभव है. साथ ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ उनकी बांडिंग भी अच्छी और उनका काफी सम्मान भी है.
अगर उन्हें कोच बनाया जाता है तो फिर वे ब्रैंडन मैक्कुलम की तरह सफल हो सकते हैं. बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम की तरफ से 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाते हुए 8586 रन, वनडे में 15 शतक और 38 अर्धशतक की सहायता से 8273 रन और टी 20 में 2 अर्धशतक की सहायता से उनके नाम 394 रन दर्ज हैं. इसके अलावा 104 IPL मैच में 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाते हुए 2,728 रन उन्होंने बनाए हैं.
सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा एक समय टीम इंडिया वैश्विक पटल पर मजबूत स्थिति में लाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी टीम इंडिया के अगले कोच बन सकते हैं. सौरव गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्हें बेहतर रणनीति बनाने के लिए जाना जाता है. इसलिए बाएं हाथ का ये सफलतम बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच के लिए बेहद उपयुक्त उम्मीदवार हैं.
1996 से 2008 के बीच भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेलने वाले सौरव गांगुली ने टेस्ट में 16 शतक और 35 अर्धशतक लगाते हुए 7212 रन, 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाते हुए वनडे में 11,363 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्हें IPL में 59 मैच खेलने का भी अनुभव है. इस तरह तीनो फॉर्मेट का अनुभव रखने वाले सौरव गांगुली को टीम इंडिया का अगला कोच नियुक्त किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 13 चौके-5 छक्के, प्रभसिमरन सिंह ने वनडे को बनाया T20, गेंदबाजों की जमकर ली रिमांड, 18 गेंदों में कूटे 82 रन