IPL 2023: एक ही नाव पर सवार है दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद, ये 3 कमिया दोनों टीमों के लिए बन रही हैं शर्मनाक हार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023: एक ही नाव पर सवार है दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद, ये 3 कमिया दोनों टीमों के लिए बन रही हैं शर्मनाक हार

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का प्रथम चरण लगभग समाप्त हो चुका है. प्लेऑफ में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण प्रथम चरण में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों पर नजर दौड़ाए तो दो टीमें नजर आती हैं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad). इन दोनों ही टीमों ने सपोर्ट स्टाफ के रुप में ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग और शेन वॉटसन जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद निराशाजनक प्रदर्शन किया है और अंकतालिका में निचले पायदान पर हैं.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)  ने शुरुआती पांच मुकाबलों में हार झेलने के बाद आखिरी के दो मुकाबले मुश्किल से जीते हैं वहीं हैदाराबाद भी 7 में से 2 मैच ही जीत पाई है. ऐसे में इन दोनों टीमों का प्लेऑफ में पहुँचना मुश्किल है. अगर ये दोनों टीमें बाकी के सभी मैच जीतें तो शायद कोई संभावना बनेगी. आईए जानते हैं वो कौन से तीन समान कारण हैं जिसकी वजह से दिल्ली और हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का प्रदर्शन साधारण से भी नीचे रहा है.

कमजोर रन रेट से बल्लेबाजी

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)  और सनराइजर्स में स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है. दिल्ली में जहां डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी हैं तो वहीं हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) में एडन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं. लेकिन इन दोनों टीमों की बल्लेबाजी सीजन में बाकी सभी टीमों से खराब रही है. हैदराबाद का रन रेट 7.83 तो दिल्ली का 7.49 रहा है जबकि. इस रन रेट के मुताबिक ये टीमें 150 से 160 के बीच स्कोर करती हैं जो टी 20 के मौजूदा स्टैंडर्ड के हिसाब से बहुत ही निराशाजनक है.

ओपनिंग रही है समस्या

publive-image

दिल्ली (Delhi Capitals)  और हैदराबाद की दूसरी जो समान समस्या रही है वो है ओपनिंग साझेदारी की, जो बेहद महत्वूर्ण है. ओपनर अगर सही शुरुआत देते हैं तो टीम की जीत का राह खुलता लेकिन इन दोनों टीमों के ओपनर सीजन में अबतक असफल रहे हैं. दिल्ली की समस्या पृथ्वी शॉ हैं तो हैदराबाद ने भी 7 मैचों में कई सलामी बल्लेबाजों को आजमा लिया है लेकिन नतीजा समान ही है. हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का ओपनिंग औसत 24.42 तो दिल्ली का 20.42 रहा है.

स्पिनर्स रहे हैं असफल

publive-image

पूरे सीजन में दूसरी टीमों के स्पिनर्स जहां विकेट लेकर अपनी टीम का काम आसान कर रहे हैं वहीं दिल्ली (Delhi Capitals)  और हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहे हैं. हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्पिनर्स ने 7 मैचों में 13 तो दिल्ली के स्पिनर्स ने 14 विकेट लिए हैं. हैदराबाद के लिए वाशिंगटन सुंदर पहले 6 मैचों में विकेट नहीं ले सके तो वहीं दिल्ली के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव महंगे तो साबित नहीं हुए हैं लेकिन पारी के मध्य ओवरो में विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे हैं जिसकी वजह से विपक्षी टीमें  हावी हो जाती हैं और मैच इन दोनों टीमों के हाथ से निकल जाता है.

ये भी पढे़ं- 3 खिलाड़ी जिन्हें चयनकर्ताओं ने WTC फ़ाइनल में मौका देकर कर दी बड़ी गलती, नहीं थे चयन के हक़दार

SRH Sunrisers Hyderabad Delhi Capitals dc IPL 2023