ये 3 कमेंटेटर विवादित बयान देने से नहीं कतराते, एक को तो बीसीसीआई ने कर दिया है कमेंट्री पैनल से बाहर

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
ये 3 कमेंटेटर विवादित बयान देने से नहीं कतराते, एक को तो बीसीसीआई ने कर दिया है कमेंट्री पैनल से बाहर

क्रिकेट के रोमांच को Commentators अपनी कमेंट्री से बढ़ाते हैं। क्या कभी आपने बिना कमेंटेटर्स के क्रिकेट मैच की कल्पना की है, वाकई ये काफी मुश्किल होगा। कमेंटेटर्स द्वारा लगातार की जा रही टिप्पणी के साथ क्रिकेट का रोमांच ही दोगुना हो जाता है।

लेकिन कई बार आपने कमेंटेटर्स द्वारा कुछ विवादित टिप्पणियां सुनी होंगी। हां, कई बार तो वह फ्लो-फ्लो में कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, तो कुछ कमेंटेटर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें विवादित टिप्पणियों के लिए जाना जाता है।

तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 Commentators के बारे में बताते हैं, जो विवादित बयान देने से जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं और वह कई बार ऐसा कर भी चुके हैं।

3 Commentators जो विवादित टिप्पणी करने से नहीं कतराते

1 - संजय मांजरेकर

publive-image

इस बात में कोई शक नहीं है कि जब जब दुनिया के विवादित Commentators का जिक्र होता है, तब तब भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर अता है।  संजय मांजरेकर पिछले एक लंबे समय से क्रिकेट कमेंटेटर की भूमिका में नजर आते हैं।  मगर कई दफा वो ऐसे कमेंट कर देते है, जो चर्चा का एक बड़ा विषय बन जाता है।

साल 2019 के एकदिवसीय विश्व कप के दौरान उन्होंने रविंद्र जडेजा को लेकर कहा था कि 'वह टुकड़ों में प्रदर्शन' करने वाले खिलाड़ी है और उनके इस कमेंट के बाद काफी विवाद देखने को मिला था। स्वयं जडेजा ने भी इस पर काफी नाराजगी भी प्रकट की थी।

मांजरेकर अपने विवादित बयानों के चलते बीसीसीआई द्वारा बैन भी झेल चुके हैं। भले ही हाल फिलहाल के समय में संजय मांजरेकर कमेंट्री बॉक्स में नजर ना आ रहे हो, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वो आने वाले समय में भी अपने बयानों के साथ शायद ही कोई समझौता करेंगे।

2 - माइकल वॉन

publive-image

इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का आता है। मौजूदा समय में वॉन को दुनिया का सबसे विवादित Commentators में से एक माना जाता है। माइकन वॉन उन कमेंटेटर्स में से एक है जो कभी भी और कुछ भी बोलने में हिचकिचाते नहीं।

अब इंग्लैंड के भारत दौरे को ही ले लीजिए वॉन ने एक क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में कई बार टीम इंडिया के ऊपर ना सिर्फ सवालियां निशान खड़े किए, बल्कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम का मजाक भी उड़ाया। टेस्ट सीरीज में उन्होंने बतौर कमेंटेटर चेन्नई और अहमदाबाद की पिच को लेकर बीसीसीआई का खूब मजाक उड़ाया था।

इतना ही नहीं टी-20 सीरीज के दौरान भी उन्होंने मुंबई इंडियंस को कोहली एंड कंपनी से बेहतर टी-20 टीम करार दिया था और इस बात से कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में भी वो एक कमेंटेटर या एक्सपर्ट के रूप में कोई टिप्पणी करने से हिचकिचाहट महसूस नहीं करेंगे।

3 - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर

हैरान होने वाली बात नहीं है क्योंकि इस लिस्ट में तीसरा नाम अन्य किसी का नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का आता है। क्रिकेट के गलियारों में गौतम गंभीर को उनके खेल के अलावा सिर्फ विवादित बयानों के लिए जाना जाता है।

पूर्व सलामी बल्लेबाज को कई दफा कमेंट्री के दौरान ही विवादित बयान देते देखा गया है। कई बार गौतम गंभीर को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली या एमएस धोनी के खिलाफ बोलते देखा गया है। जब-जब कमेंट्री के दौरान ऐसा कहा जाता है कि भारत को 2011 का विश्व कप जीताने में धोनी का एक बड़ा हाथ रहा था, तब-तब गंभीर ने ऐसा कहा है कि वो ऐसा नहीं मानते और विश्व कप जीतने में पूरी टीम का एक जीतना योगदान रहा।

इतना ही नहीं वह कई बार बेबाक अंदाज में ये कह चुके हैं कि विराट कोहली एक एक अच्छे कप्तान नहीं है और उनसे कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को दे देनी चाहिए। ऐसा कहा जा सकता है कि आने वाले समय मे भी गौतम गंभीर को ऐसे ही विवादित बयान देते देखा जा सकता है।

गौतम गंभीर माइकल वॉन संजय मांजरेकर