क्रिकेट की दुनिया में हमेशा से ही बेहतरीन खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया है। कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी टीम की अगुआई करते हुए सफलता के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। क्लाइव लॉयड, इमरान खान, कपिल देव, रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी सभी की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में की जाती है, क्योंकि इनकी कप्तानी में टीम ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। वैसे भी एक कप्तान के तौर पर टीम को लगातार जीत दिलाना कोई आसान बात नहीं है।
इन कप्तान खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि असंभव कुछ भी नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं अगर बात ICC टूर्नामेंट्स की करें तो अगर कीड़ी कप्तान की अगुआई में टीम फाइनल में पहुंचती है तो यह सम्मान की बात होती थी। साथ ही आपको बता दें कि विश्व क्रिकेट में कुछ ऐसे कप्तान भी हुए हैं, जिन्होंने लगातार तीन ICC टूर्नामेंट में अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने का कारनामा किया है। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे।
इन तीन कप्तानों ने लगातार तीन ICC टूर्नामेंट्स में पहुंचाया
1. क्लाइव लॉयड
क्रिकेट की दुनिया में 80 का दशक वेस्टइंडीज के नाम था। उस दौर में कैरीबियाई टीम की तूती बोलती थी। बता दें कि उस वक्त वेस्टइंडीज के कप्तान दिग्गज बल्लेबाज क्लाइव लॉयड थे। क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने एक दिवसीय विश्व कप इतिहास के पहले दोनों ही संस्करण जीते और फिर तीसरे के फाइनल में भी पहुंचे।
क्लाइव लॉयड की अगुवाई में वेस्टइंडीज की टीम ने पहला एक दिवसीय वर्ल्ड कप 1975 में जीता था। फिर 1979 वर्ल्ड कप में भी उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज चैंपियन बनी। इसके बाद क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज 1983 विश्वकप के फाइनल में भी पहुंची लेकिन यहां उन्हें कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने उसे मात दे दिया। इसी के साथ लॉयड लगातार तीन ICC टूर्नामेंट के फाइनल खेलने वाले पहले कप्तान बने।
2. सौरव गांगुली
एमएस धोनी को भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ICC के तीनों टूर्नामेंट जीते हैं। लेकिन, आपको बता दें कि उनसे पहले एक और कप्तान हुए जिनका नाम था सौरव गांगुली। सौरव गांगुली एक बेहतरीन कप्तान थे, जिन्होंने जहीर खान, आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह सभी को तरासा है।
बता दें कि गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को लगातार तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया। पहले टीम इंडिया 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची। इसके बाद 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने फाइनल खेला और फिर गांगुली की अगुवाई में टीम ने 2003 में एकदिवसीय विश्व कप का फाइनल मुकाबला भी खेला, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों करीबी हार का सामना करना पड़ा था।
3. केन विलियमसन
कुछ समय पहले तक ICC टूर्नामेंट्स में कीवी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। लेकिन, जब से टीम की कमान केन विलियमसन ने संभाली है, तब से यह टीम पूरी तरह से बदल गई है। टीम के प्रदर्शन से सभी दर्शक हद से ज्यादा प्रभावित हैं। विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड की टीम लगातार तीन आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है।
सबसे पहले केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 2019 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया और हाल में मौजूदा टी20 विश्वकप में विलियमसन की ही अगुआई में कीवी टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ी।