3 तेज गेंदबाज जो टेस्ट क्रिकेट में लगा सकते हैं शतक

अगर हम भारत की बात करें तो भारत की तरफ से अब तक अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज गेंदबाज टेस्ट में शतक लगा चुके हैं.

author-image
Sports staff
New Update
bhuvi

क्रिकेट शुरुआत से ही आंकड़ो का खेल रहा है, इसमें रोज नये रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. टेस्ट, क्रिकेट का सबसे लंबा प्रारूप होने की वजह से आज के युवाओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाता है, लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी क्रिकेट में बने हैं, जो वाकई काफी दिलचस्प हैं. टेस्ट क्रिकेट में सहवाग जैसे ओपनर की Triple Century हो या ब्रायन लारा के 400 रन.

इसके अलावा अगर हम टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इसमें हमेशा दबदबा गेंदबाजों का रहता है. 5 दिन तक गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी रह कर अपनी टीम को जीत दिलाते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं जो गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं, अगर हम भारत की बात करें तो भारत की तरफ से अब तक अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी जैसे दिग्गज गेंदबाज टेस्ट में शतक लगा चुके हैं. आज हम आपको ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जो भविष्य में Century लगा सकते हैं.

ये 3 गेंदबाज लगा सकते हैं Century

1. टिम साउथी (न्यूजीलैंड)

tim Century

इस सूची में सबसे पहला नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउथी का आता है. टिम साउथी उन गेंदबाजों में से हो सकते हैं जो आने वाले समय में जरुर टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेल सकते हैं. इसकी एकमात्र वजह उनका अच्छा बल्लेबाज होना ही है. टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा छक्के लगाने वाले टिम साउथी ने कीवी टीम के लिए अभी तक कुल 78 मैच खेले हैं.

इन मैचों में उनके बल्ले से 17.15 की औसत के साथ कुल 1993 रन आये हैं. टेस्ट की 110 पारियों में टिम पांच बार 50+ का स्कोर भी लगा चुके हैं. दरअसल साउथी को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक Century लगाने का पहले से अनुभव है. ऐसे में माना जा सकता है कि टिम साउथी के बल्ले से जरुर आने वाले समय में Century निकल सकती है.

2. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

pat

इस सूची में अगला नाम ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का आएगा. 28 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेल सकते हैं. अभी तक कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान वो 708 रन बनाने में सफल रहे हैं. टेस्ट में कमिंस के नाम पर दो अर्द्धशतक भी दर्ज हैं. आपको बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी पैट कमिंस ने 48 मुकाबलों में पांच अर्द्धशतक लगाये हैं.

पैट कमिंस अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपने यह दो अर्द्धशतक (50 बनाम दक्षिण अफ्रीका) और (63 बनाम भारत) के खिलाफ बनाए है. पैट कमिंस निचलेक्रम पर टिककर बल्लेबाजी करने के साथ साथ तूफानी अंदाज में भी खेल दिखा सकते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पैट कमिंस के बल्ले से भी जल्द ही टेस्ट Century निकल सकती है.

3. भुवनेश्वर कुमार (भारत)

bk

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की बात करें. तो मौजूदा समय का जो गेंदबाजी आक्रमण है, उसमें भुवनेश्वर कुमार सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं. भुवी ने कई मौके पर भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की है. भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वो 29 पारियों में 552 रन बनाने में कामयाब रहे है. टेस्ट में भुवी के नाम पर तीन अर्द्धशतक भी दर्ज हैं.

खास बात तो यह है कि भुवनेश्वर कुमार के नाम पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक शतक भी दर्ज है. नार्थ जोन के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भुवनेश्वर कुमार ने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए 312 गेंदों में 128 रन बनाये थे. साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर भुवनेश्वर कुमार ने लगातार तीन पारियों में अर्द्धशतक जमाया था. ऐसे में यह मानना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में यह तेज गेंदबाज Century जड़ सकता है.

भुवनेश्वर कुमार टेस्ट क्रिकेट पैट कमिंस टिम साउथी