विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में किए हैं ये 3 बड़े कारनामे, किसी भी खिलाड़ी के लिए इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना नहीं होगा आसान

Published - 11 May 2025, 01:28 PM

Virat Kohli 51

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व के महानतम खिलाड़ियों में से हैं। अपने दमदार प्रदर्शन से उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया है। उन्होंने न केवल सीमित ओवरों के क्रिकेट में बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी से नए आयाम स्थापित किए हैं। तीनों ही प्रारूपों में उन्होंने ऐसे कारनामे किए हैं जिनकी बराबरी कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है।

इस बीच, किंग कोहली ने टेस्ट मैचों में ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो उन्हें आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक साबित करते हैं। आज इस लेख में हम आपको टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) के उन 3 कीर्तिमानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट प्रशंसकों को भी हैरान कर दिया है।

एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 68 मैच खेले हैं। इस दौरान उसके हाथ 40 मुकाबलों में जीत लगी, जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा है। एमएस धोनी, सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुदीन जैसे धाकड़ कप्तानों को भी उन्होंने इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम कई सालों तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-1 पर रही थी।

सेना देशों में Virat Kohli का बजा है डंका

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया यानी सेना (SENA) में डंका बजा है। वह सात देशों में सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने वाले एशियाई कप्तान हैं। अगर विदेशी सरजमीं पर किंग कोहली की कप्तानी की बात की जाए तो 36 मैच में से वह 16 जीत पाए हैं। जबकि 15 मुकाबलों में उन्हें हार मुंह देखना पड़ा। वहीं, पांच मुकाबले ड्रॉ रहे।

टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोला है। भारत के लिए 123 मैच खेलते वह 9000 से भी ज्यादा रन बनाने में कमयब हुए हैं। इस बीच उन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे तेज 7000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की। किंग कोहली ने महज 81 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया था। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड को भी पछाड़ दिया है। इसके अलावा भारत की कप्तानी करते हुए सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम नाम दर्ज है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर रोहित और विराट को साथ ले जाने को लेकर क्या बोले हेड कोच Gautam Gambhir

यह भी पढ़ें: ICC की कुर्सी पर बैठे-बैठे Jay Shah ने पाकिस्तान का तबाह किया क्रिकेट, विदेशी क्रिकेट अधिकारी ने किया दावा!

Tagged:

Virat Kohli team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.