3 बड़े कारण, क्यों पाकिस्तान की टीम जीत सकती है एशिया कप 2025 का खिताब

Published - 31 Aug 2025, 03:35 PM | Updated - 31 Aug 2025, 03:36 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी समय पहले ही एशिया कप 2025 के लिए मेन इन ग्रीन टीम का ऐलान कर दिया था। पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर आकिब जावेद ने संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाले एशिया कप को मद्देनजर रखते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं। इसमें सबसे बड़ा फैसला पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम से बाहर करने का था।

बाबर और रिजवान को बाहर करने के बाद पाक टीम काफी संतुलित नजर दिखाई दे रही है, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। इस बार पाकिस्तान टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इसका मुख्य कारण टीम के संतुलन और उनके कप्तान हैं। चलिए आपको उन तीन बड़े कारणों के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में ट्रॉफी उठा सकती।

संयुक्त अरब अमीरात में खेलने का फायदा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खिताब जीतने का सबसे बड़ा कारण संयुक्त अरब अमीरात है। पाकिस्तान में क्रिकेट पर प्रतिबंध लगने के बाद पाक टीम ने काफी सालों तक यूएई में क्रिकेट खेला है, और एखk समय यूएई को पाकिस्तान का दूसरा होम ग्राउंड भी कहा जाता था।

अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान को इसका फायदा मिल सकता है। पाकिस्तान के कई खिलाड़ी इस मैदान पर खेल चुके हैं। इसमें टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान भी शामिल हैं, जिन्होंने यूएई में अब तक कुल 20 टी20आई मैच खेले हैं। वहीं, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ यहां पर 13 टी20आई मैच खेल चुके हैं।

जबकि हसन अली यहां पर अब तक 17 मैचों में भाग ले चुके हैं। जबकि भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी पहली बार संयुक्त अरब अमीरात में इंटरनेशनल मुकाबला खेलते नजर आएंगे। पाकिस्तान के प्लेयर्स को यहां पर पहले खेलने का अनुभव, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में काफी लाभ पहुंचा सकता है।

त्रिकोणीय श्रृंखला खेल रहा है पाकिस्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी तैयारियों और प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन को पुख्ता करने के लिए इस समय संयुक्त अरब अमीरात में त्रिकोणीय श्रृंखला खेल रहा है।

पाकिस्तान को इस सीरीज का फायदा एशिया कप 2025 में मिल सकता है, क्योंकि जब तक इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, तब तक उनके खिलाड़ी इन परिस्थितियों के आदी हो चुके होंगे, और इसका फायदा वह एशिया कप (Asia Cup 2025) में उठा सकते हैं।

वहीं, इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेली थीं, जिसका लाभ उन्हे एशिया कप 2025 में मिल सकता है। बता दें कि, अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में शानदार प्रदर्शन करता है, और ट्रॉफी उठाता है तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

वहीं, दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो उन्होंने अपनी आखिरी टी20आई सीरीज जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, जबकि अधिकांश खिलाड़ियों ने अंतिम बार क्रिकेट आईपीएल 2025 में खेला था।

पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में नहीं खेलेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, ये लोग ही करेंगे बेंच गर्म और पिलाएंगे पानी

Asia Cup 2025 के लिए पाक टीम में युवा खिलाड़ियों का मिश्रण

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए इस बार अनुभव से ज्यादा युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी उम्र तीस साल या उससे कम हैं। जबकि सिर्फ सात खिलाड़ी 30 साल की उम्र के पार हैं।

वहीं, पाक टीम में दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सैम आयूब, अनुभवी ऑलराउंडर खुशदिल शाह, प्रारंभिक बल्लेबाज फखर जमान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो पलक झपकते ही विरोधी टीम से खेल काफी दूर लेकर जा सकते हैं। वहीं, पाक टीम में अबरार अहमद को भी टीम में शामिल किया है, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान टीम इंडिया को अपनी मिस्ट्री स्पिन से काफी परेशान किया था।

वहीं, चाइनामैन स्पिनर सूफ़ियान मुकीम भी स्क्वाड में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता आकिब जावेद ने चाहे बल्लेबाजी हो, या गेंदबाजी एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है। वहीं, इस टीम की कमान चयनकर्ता ने सलमान अली आगा को सौंपी है, जो खुद एक आला दर्जे के कप्तान और स्पिन ऑलराउंडर हैं।

'उन्हें तो आराम से हराएंगे....' बेतुके बयान देने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब चीफ सिलेक्टर ने दी टीम इंडिया को धमकी

Tagged:

Pakistan Cricket Team india vs pakistan cricket news UAE Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह टूर्नामेंट यूएई में हो रहा है, जिसे कई सालों तक पाकिस्तान का दूसरा घरेलू मैदान माना जाता था, और उनके कई खिलाड़ियों को वहां खेलने का अच्छा अनुभव है।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर करने से टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का एक अच्छा संतुलन बना है, जिससे टीम संतुलित दिख रही है और इसे खिताब के लिए एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

एशिया कप से पहले पाकिस्तान एक त्रिकोणीय सीरीज खेल रहा है, जिससे उनके खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने तक यूएई की परिस्थितियों से पूरी तरह परिचित हो जाएंगे, जबकि अन्य टीमों के लिए यह एक नई चुनौती हो सकती है।