रोहित-विराट के संन्यास लेते ही शुरु होंगे टीम इंडिया के बुरे दिन, होगा वेस्टइंडीज से भी बुरा हाल, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही

Published - 10 Nov 2023, 11:02 AM

रोहित-विराट के संन्यास लेते ही शुरु होंगे Team India के बुरे दिन, होगा वेस्टइंडीज से भी बुरा हाल, ये...

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दुनिया की सबसे मजबूत टीम है. भारत हो या फिर दुनिया का कोई भी स्टेडियम टीम इंडिया किसी भी विपक्षी टीम को हराने का माद्दा रखती है. भारतीय टीम कितनी मजबूत है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अजेय है और लगातार 8 मैच जीत चुकी है.

टीम के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा योगदान रहा है. रोहित जहां ओपनिंग में टीम को मजबूती देते हैं तो विराट मध्यक्रम की ताकत हैं. रोहित 36 साल के हो चुके हैं जबकि विराट कोहली 35 के. ये दोनों खिलाड़ी जल्द संन्यास ले सकते हैं. इनके संन्यास के बाद बुलंदी पर खड़ी टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है. आईए जानते हैं ऐसी 3 वजहों के बारे में जो टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती हैं.

रोहित-विराट जैसे कप्तान नहीं

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया (Team India) कप्तान बनाया गया था लेकिन रोहित के बाद टीम का कप्तान कौन बनेगा ये एक बड़ा सवाल है. विराट कोहली जब टीम इंडिया के कप्तान बने थे तो उनके पास अंडर 19 की कप्तानी, IPL की कप्तानी और धोनी के साथ उपकप्तानी का लंबा अनुभव था.

रोहित जब कप्तान बने तो वे मुंबई इंडियंस को कई बार खिताब दिलाने के साथ ही विराट की गैरमौजूदगी में भारत को भी निदाहास तथा एशिया कप जीता चुके थे. लेकिन रोहित के बाद भारतीय टीम में ऐसा कोई कप्तान नहीं है जिसके पास घरेलू और IPL का लंबा अनुभव हो और वो खुद अपने प्रदर्शन से टीम को प्रेरणा दे सके. ऐसे में रोहित के संन्यास के बाद टीम इंडिया (Team India) को एक अच्छे कप्तान की कमी खलेगी जो टीम के प्रदर्शन के प्रभावित कर सकती है. रोहित और विराट दोनों ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया को टॉप रैंक टीम रखा.

मध्यक्रम होगा कमजोर

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम की ताकत उसका मध्यक्रम होता है. मध्यक्रम का काम मैच को फिनिश करना होता है या फिर टीम को एक ऐसा स्कोर देना होता है जहां से जीत की राह तलाशी जा सके. टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम की ताकत विराट कोहली हैं. उनके संन्यास के बाद उनके जैसा बल्लेबाज मिलना मुश्किल है. ऐसा नहीं है कि भारत में बल्लेबाज नहीं है लेकिन कोहली तो सिर्फ एक ही हैं. इसलिए उनके संन्यास के बाद भारतीय मध्यक्रम कमजोर हो जाएगा जिससे टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ना तय है.

अनुभवी खिलाड़ियों की कमी

Rohit Sharma And Virat Kohli (1)

रोहित शर्मा और विराट कोहली बेहतरीन खिलाड़ी तो हैं ही इनके पास अनुभव का भंडार है. किस परिस्थिति में कैसे खेलना है या क्या निर्णय लेना है इसमें ये पारंगत हैं लेकिन इनके संन्यास के बाद टीम इंडिया (Team India) अनुभवहीन हो जाएगी. संभावना ये भी है कि आर अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी जल्द संन्यास लें. ऐसे में अनुभवी खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम का भी वही हाल होगा जो इस समय वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का है.

रोहित- विराट का अंतराष्ट्रीय करियर

Rohit Sharma And Virat kohli
Rohit Sharma- Virat kohli

रोहित शर्मा 52 टेस्ट में 10 शतक लगाते हुए 3677, 259 वनडे में 31 शतक सहित 10,554 और 148 टी 20 में 4 शतक लगाते हुए 3853 रन बना चुके हैं. वहीं विराट कोहली ने 111 टेस्ट में 29 शतक लगाते हुए 8676 रन, 289 वनडे में 49 शतक लगाते हुए 13626 रन और 115 वनडे में 1 शतक लगाते हुए 4008 रन बनाए हैं. इन आंकड़ों के आस पास भी फिलहाल टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- “हां कर दो वर्ना…”, विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित नहीं बनना चाहते थे कप्तान, फिर सौरव गांगुली ने दी धमकी, खुद किया खुलासा

Tagged:

team india Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.