इन 5 खिलाड़ियों के शतक में अधिकांश टीम को करना पड़ा हार का सामना, सूची में तीन भारतीय शामिल
Published - 21 Sep 2019, 12:20 PM

Table of Contents
क्रिकेट के एकदिवसीय फॉर्मेट में जब कोई भी बल्लेबाज शतक बनाता है तो अधिकतर समय उनकी टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही होती है. लेकिन यदि आपके शतक बनाने के बाद भी आपकी टीम को हार का सामना करना पड़े ऐसा मौके कम ही नजर आते हैं.
एकदिवसीय फॉर्मेट के कई ऐसे यादगार शतक हैं, जिसमें शतक बनाने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है. एक बल्लेबाज के लिए ये सबसे बुरा होता है जब उसके शतक का फायदा टीम को नहीं मिल पाता है. ऐसे मौके पर शतक भी बल्लेबाज को बेकार लगता है.
आज हम आपको ऐसे 3 बल्लेबाजो के बारें में बताने जा रहे हैं. जिनके कई शतक ऐसे हैं जब उनकी टीम को जीत नहीं मिल पाई. इस लिस्ट में भारतीय टीम के खिलाड़ी भी शामिल हैं. कुछ नाम ऐसे हैं जिनकी इस लिस्ट में होने की उम्मीद आपने नहीं की होगी.
1. सचिन तेंदुलकर (14 शतक)
भारतीय टीम के महान खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने कई ऐसे शतक बनाये. जब टीम को हार का सामना करना पड़ा. सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में 49 शतक लगाए. जिसमें से 14 शतक हारे हुए मैच में थे.
अपने करियर में पहले दौर में सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के एकमात्र आस हुए करते थे. इसलिए कई बार ऐसा हुआ जब उनके शतक के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. सचिन तेंदुलकर के शारजाह के शतक को कोई भी क्रिकेट फैन नहीं भूल सकता है.
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद भी वो अपनी टीम को हार से नहीं रोक पायें थे. सचिन तेंदुलकर ने 2011 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया था. जो बेकार चला गया था.
2. क्रिस गेल (11 शतक)
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक क्रिस गेल इस लिस्ट में नंबर 2 पर मौजूद हैं. क्रिस गेल की छवि एक बहुत ही आक्रामक सलामी बल्लेबाज के रूप में बनी हुई है. क्रिस गेल ने अब तक एकदिवसीय में कुल 25 शतक लगाए हैं. जिनमें से उनकी टीम को 11 बार हार का सामना करना पड़ा है.
क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 4754 रन और 11 शतक उस समय बनाये हैं. जब उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. क्रिस गेल ने विश्व कप के पहले एक सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2 शतक बनाये. जिन दोनों मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
गेल भी अपनी टीम के लिए अकेले खड़े होने वाले बल्लेबाजो में से एक थे. ब्रायन लारा और शिवनारायण च्रंद्पाल के बाहर होने के बाद क्रिस गेल भी वेस्टइंडीज के लिए अकेले लड़ते हुए नजर आते थे.
3. कुमार संगाकारा (7 शतक)
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस लिस्ट में शामिल हैं. इस खिलाड़ी ने अपने एकदिवसीय करियर में 25 बार शतक बनाया लेकिन उसमें से 7 बार उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. संगाकारा ने कई मैच में श्रीलंका के लिए अकेले ही लड़ाई लड़ी थी.
कुमार संगाकारा ने अपने एकदिवसीय करियर में 10,000 से भी ज्यादा रन बनाये. कुमार ने 2015 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ बहुत ही शानदार शतक बनाया था लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
संगाकारा ने 404 एकदिवसीय मैच ने 41.99 के औसत से 14,234 रन बनाये थे. जिसमें 25 शतक के अलावा 93 अर्द्धशतक भी दर्ज था. संगाकारा को उनकी बड़ी पारियों के लिए आज भी जाना जाता हैं.
4.विराट कोहली (7 शतक)
मौजूदा समय के रन मशीन विराट कोहली ने भी 7 बार ऐसे समय शतक बनाया जब उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. विराट कोहली ने अब तक एकदिवसीय में 43 शतक जड़े हैं. इन 7 शतक में से 3 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया है. हालाँकि विराट कोहली का प्रतिशत बहुत अच्छा है.
एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली जैसे रिकॉर्ड किसी अन्य खिलाड़ी के पास नहीं है. विराट कोहली जल्द ही सचिन के 49 शतको का आकड़ा भी पार लेंगे. विराट कोहली ने इसी वर्ष जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में शतक लगाया था. उस मैच में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
राहुल द्रविड़ के आखिरी मैच में भी विराट कोहली ने शतक बनाया था. इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच को भी भारतीय टीम हार गयी थी. विराट कोहली के नाम अब एकदिवसीय में 11,520 रन दर्ज हैं.
5.रोहित शर्मा (7 शतक)
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को उनकी बड़ी पारियों के लिए जाना जाता हैं. रोहित शर्मा के शतक के बाद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ उनके शतक के बाद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के नाम भी 7 ऐसे शतक हैं. जब उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा ने अब तक 27 शतक लगाए है. इन 7 शतको में से 5 शतक ऐसे हैं. जब उन्होंने अपना करियर सलामी बल्लेबाज के रूप में शुरू ही किया था.
रोहित शर्मा के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 218 मैच में 48.53 के औसत से 8686 रन बनाये हैं. जिसमे 27 शतक के अलावा 42 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. रोहित शर्मा मौजूदा समय से बहुत तेजी से छक्के लगाने वाली लिस्ट में भी आगे बढ़ रहे हैं.