टीम इंडिया (Team India) में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों की भरमार है. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विश्व भर में परचम लहराया है. लेकिन हम आपको 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपने डेब्यू मैच (Debut Match) यानि पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी (Century) जमाई हैं.
लेकिन उसके बावजूद भी इन खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेटिंग सफर में काफी उतार चढ़ाव देखें. वहीं इस लिस्ट में एक खिलाड़ी ऐसा भी जो अपने बेहतरीन फॉर्म के चलते टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहा है. चलिए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने पहले मैच में शतक के लगाकर करियर की शुरूआत की.
1. सुरेश रैना
हमने इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिकेट जगत में मिस्टर IPL कहे जाने वाले टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना (Suresh Raina) को रखा है. जिन्होंने अपने डेब्यू मैच (Debut Match) में साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया. इस मैच में रैना ने 120 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.
इसीलिए रैना को क्रिकेट के छोटे प्रारूप का किंग कहा जाता है. वह इस फॉर्मेट में कब औऱ कैसे 50 रनों का पारी खेल देते हैं. इस बात का विपक्षी टीम को आभाष भी नहीं हो पाता. पूर्व दिग्गज सुरेश रैना की. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में बड़ा मुकाम हासिल किया है. जिसकी वजह से उन्हें आज भी याद किया जाता है.
2. शिखर धवन
टीम इंडिया (Team India) के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) डेब्यू मैच (Debut Match) में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होते हैं. धवन ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच खेला..जिसमें शिखर ने 187 रनों की यादगार पारी खेली थी.
बता दें कि शिखर धवन अपनी विस्फोटक पारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. उसके बाद भी बीसीसीआई द्वारा उन्हें नजर अदाज किए जा रहा है. धवन ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था. उसके बाद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया.
3. पृथ्वी शॉ
अब बात टीम इंडिया (Team India) के सबसे युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की करते हैं. जिनका हालिया फॉर्म काफी शानदार है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में इस साल असम के खिलाफ ट्रीपल सेंचुरी जमाई थी. शॉ उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल है. जिन्होंने डेब्यू में शतक जड़ा.
पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया. उस मैच में उन्होंने 134 रन की शानदार पारी खेली. उसके बावजूद भी यह खिलाड़ी बीसीसीआई के दरवाजे खटखटा रहा है. लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. हाल ही में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई खेली गई सीरीड में स्क्वाड में शामिल किया गया था. लेकिन इस खिलाड़ी प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सकी थी.