संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर.
IPL 2025 से पहले RR के इन 3 युवा बल्लेबाजों के बल्ले से हुई रनों बारिश, 2 ने सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाले शतक
Published - 20 Mar 2025, 05:45 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के शुरू होने में कुछ ही शेष हैं। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स पहले मैच के लिए ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी। सभी टीमों ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी तैयारियां तेज कर ली है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के तीन बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर बवाल काट दिया है। प्रैक्टिस मैच के दौरान इन खिलाड़ियों के बल्ले ने आग उगली और विस्फोटक पारी खेली। वहीं, दो बल्लेबाज अपना शतक पूरा करने में सफल रहे।
IPL 2025 से RR के इन 3 बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम
आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तैयारी के लिए खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। टूर्नामेंट के आगाज से पहले आयोजित किए प्रैक्टिस मैच बल्लेबाजों ने तूफ़ानी प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। जहां अब तक श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और आंद्रे रसेल ने अभियास मैच ताबड़तोड़ पारी खेली थी, तो वहीं अब राजस्थान रॉयल्स के तीन ने बल्लेबाजों ने भौकाल काट दिया है। गेंदबाजों की धुनाई करते हुए इन तीनों खिलाड़ियों छक्के-चौकों की बौछार की और सबकी नींदें उड़ा दी।
Riyan Parag - 144*(64)
— Sachin Tripathi (@Sachincrickinfo) March 20, 2025
Dhruv Jurel - 104*(44)
Yashasvi Jaiswal - 83(34)
RAJASTHAN ROYALS YOUNGSTERS IN PRACTICE MATCH 🥶 pic.twitter.com/QwVbE6sbjg
गेंदबाजों की लगाई क्लास
राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में अभ्यास मैच का आयोजन किया था, जिसमें युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) , यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के बल्ले ने जमकर आग उगली। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और गेंदबाजों के क्लास लगा दी। रियान पराग ने 64 गेंदों में नाबाद 144 रन बनाए। जबकि ध्रुव जुरेल 44 गेंदों में नाबाद पारी खेली। भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 34 गेंदों में 83 रन बना सके। प्रैक्टिस मैच में ऐसा प्रदर्शन कर इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले ही अपने इरादे साबित कर दिए।
राजस्थान रॉयल्स के पास है धाकड़ बल्लेबाज
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स के खेमे में कई धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और रियान पराग के अलावा टीम के पास संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर जैसा धाकड़ बल्लेबाज हैं। ये पांचों बल्लेबाज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राजस्थान के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा आरआर के पास 10 स्पेशलिस्ट गेंदबाज होंगे। जबकि ऑलराउंडर के रूप में टीम के पास नीतीश राणा और युद्धविर सिंह का विकल्प होगा।
IPL 2025 के लिए RR की टीम
यह भी पढ़ें: SRH को ट्रॉफी जिताने में इस बार पैट कमिंस झोंक देंगे पूरी ताकत, बस इन 5 खिलाड़ियों का चाहिए होगा साथ