ये है क्रिकेट इतिहास के ऐसे 3 बैड बॉय, जो एक से अधिक लड़कियों से सम्बन्ध बनाने के अलावा है इस गंदी आदत के शिकार
Published - 19 Oct 2017, 07:10 AM

क्रिकेट जगत के इतिहास में ऐसे कई स्टार खिलाड़ी हुये हैं, जिन्होंने अपने खेल के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर पूरे विश्व में अपनी खास पहचान बनायी हुयी है।
वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे क्रिकेटर भी हैं, जिन्होंने अपने बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी के प्रदर्शन के इतर अन्य वजहों से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनें और खुद को क्रिकेट जगत का एक बैड ब्वाय बना डाला।
आज हम आपकों उन चुन्निदा क्रिकटरों की लिस्ट बताएंगे, जो क्रिकेट के अलावा अपने नशे के लत के लिए मशहूर रहें और मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोरी।
शेन वार्न
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आॅस्ट्रेलिया टीम के पूर्व स्पिनर शेन वाॅर्न का आता है। उन्होंने जितना नाम क्रिकेट कैरियर के दौरान अपने गेंदबाजी के प्रदर्शन के दम पर कमाया,उससे कहीं ज्यादा मैदान के बाहर अपने गलत हरकतों से बनाया।
आपकों बता दें, नशे के लत के आदी हो चुके आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वाॅर्न को ड्रग्स लेने की वजह से साल 2003 के विश्व कप से पहले बैन कर दिया गया था। इसके बाद भी वो नशे की लत को छोड़ नहीं सके और शराब एवं स्मोकिंग को अपने डेली लाइफ का हिस्सा बना डाला।
क्रिस गेल
मैदान पर चौके-छक्के लगाने के लिए मशहूर वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज जितना क्रिकेट के मैदान पर सीरियस दिखता है, उससे ज्यादा मैदान के बाहर हमेशा मौज -मस्ती के साथ रहता है।
अपने गंगम डान्स और लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय क्रिस गेल को स्माोकिंग करने की भी काफी लत है। गेल को कई बार पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग करते हुए स्पाॅट किया जा चुका है, जिसके बाद यह खबर मीडिया में सुर्खियां बन जाती थी।
इयान बाॅथम
इंंग्लैंड क्रिकेट टीम के लीजेण्ड पूर्व क्रिकेटर इयान बाॅथम ने कई बार अपनी टीम को जीत दिलानें में अहम भूमिका निभायी है। क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खेल पर ध्यान और शांत नजर आनें वाले इयान बाॅथम मैदान के बाहर एक अलग ही लाइफस्टाइल जीते है।
उनके क्रिकेट कैरियर के दौरान एक इंग्लैंड के एक प्रसिद्ध न्यूज पेपर ने बाॅथम की एक विवादित तस्वीर छापी थी,जिसमें वह स्मोकिंग करते हुए नजर आ रहे थे। इस घटना के बाद उन्हें इसका दोषी मानते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दो महीनों का बैन लगा दिया था।