अक्षर पटेल के बाद यह 3 ऑलराउंडर भी कर सकते हैं भारतीय टीम में वापसी

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
ऑलराउंडर-भारतीय

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में इन दिनों ऑलराउंडर का बोलबाला जमकर देखा जा रहा है. हाल ही में दोनों टीमों के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद में हुआ था, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिया था. इस मुकाबले की दोनों ही पारियों में इंग्लिश टीम बुरी तरह से फेल रही थी, और जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है.

तीसरे मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट (11) टीम इंडिया की ओर से गुजरात के 27 साल के शानदार स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने चटकाए. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में भी उनका जलवा बरकरार रहा था. आज के इस खास रिपोर्ट में हम उन 3 युवा भारतीय ऑलराउंडर्स के बारे में बात करेंगे, जो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

शिवम दुबे

ऑलराउंडर

साल 2019 के नवंबर महीने में पहली बार मुंबई के 27 साल के खिलाड़ी शिवम दुबे ने टीम इंडिया की तरफ से टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. अब तक शिवम कुल 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का हिस्सा रहे हैं, इन मुकाबलों में खेलते हुए उनके बल्ले से 1 अर्धशतकीय पारी भी निकली है. इसके साथ ही बात करें उनकी गेंदबाजी की तो उन्होंने कुल 5 विकेट भी चटकाए हैं.

मुंबई टीम के ऑलराउंडर ने भारत की तरफ से आखिरी बार साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला 2 फरवरी को खेला था. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में शिवम दुबे के प्रदर्शन की बात करें तो कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है. लेकिन घरेलू क्रिकेट में वो बेहतरीन प्रदर्शन के चलते चर्चा बटोर रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि, उनकी टीम इंडिया में दोबारा से वापसी हो सकती है.

वॉशिंगटन सुंदर

ऑलराउंडर-खिलाड़ी

जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया की तरफ से ताबड़तोड़ पारी खेलकर चर्चाओं में आए ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर का नाम भी इसी लिस्ट में आता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से ऐतिहासिक सीरीज में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम में तमिलनाडु के 21 साल के युवा खिलाड़ी का महत्वपूर्ण योगदान रहा था.

ब्रिसबेन में सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से जो कारनामा किया था, उस पारी को शायद ही भुलाया जा सके. इस दौरान उन्होंने पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से ताबड़तोड़ 67 रन बनाए थे. टेस्ट में उनके जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, आगामी समय में सुंदर जल्द ही सीमित ओवरों की सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किए जा सकते हैं.

क्रुणाल पांड्या

ऑलराउंडर

घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा टीम की तरफ से खेलने वाले 29 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या भी लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. अब तक उन्होंने भारत की तरफ से कुल 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेले हैं. इन मुकाबलों में उनके गेंदबाजी औसत की बात करें तो, तकरीबन औसत दर्जे का ही रहा है. हालांकि इन दिनों वो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

18 टी20 मैचों में क्रुणाल पांड्या ने 24.10 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए अब तक 121 रन बनाए हैं. जबकि 18 मैच में गंदबाजी करते हुए कुल 14 विकेट झटके हैं. फिलहाल ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या अपनी जबरदस्त फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 2 शतक और 1 शानदार अर्धशतक जड़ा है. ऐसे में टीम इंडिया के चयनकर्ताओं उन्हें लेकर कुछ फैसला कर सकते हैं, और वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

वॉशिंगटन सुंदर शिवम दुबे क्रुणाल पांड्या