IPL में खेलने की इन 3 खिलाडि़यों को मिली कड़ी सजा, 2 साल के लिए बोर्ड ने कर दिया बैन

Published - 26 Dec 2023, 09:23 AM

IPL में खेलने की इन 3 खिलाडि़यों को मिली कड़ी सजा, 2 साल के लिए बोर्ड ने कर दिया बैन 

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे मंहगी टी 20 लीग है. 2 महीने खेले जाने वाली इस लीग में खिलाड़ी इतना पैसा बना लेते हैं जितना वे अपने देश या फिर किसी भी अन्य टी 20 लीग में खेलकर नहीं बना पाते हैं. यही वजह है कि IPL और अन्य बड़ी लीग में हिस्सा लेने के लिए क्रिकेटर अपने देश के सेंट्रल कांन्ट्रैक्ट छोड़ रहे हैं. इससे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को पिछले कई वर्षों में बड़ा नुकसान हुआ है. इसी वजह से एक देश के क्रिकेट बोर्ड ने 3 खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है.

तीन खिलाड़ी हुए बैन

Naveen ul Haq
Naveen ul Haq

IPL सहित दुनियाभर की टी 20 लीग में अफगानिस्तान क्रिकेटरों की बड़ी मांग है. अफगान क्रिकेटर लीग क्रिकेट के जरिए अच्छा पैसा कमाते हैं और ज्यादा से ज्यादा लीग क्रिकेट खेलना चाहते हैं . यही वजह है कि अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटर नवीन उल हक (Naveen ul Haq), मुजीब उर्र रहमान (Mujeeb Ur Rahman), और फजलाक फारुखी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) के सेंट्रल कांट्रैक्ट से अलग होना चाहते थे.

बोर्ड को इन 3 क्रिकेटर्स द्वारा देश से ज्यादा लीग क्रिकेट को अहमियत देना नागवार गुजरा है और यही वजह है कि अफगानिस्तान बोर्ड ने इन तीनों क्रिकेटर्स को अगले 2 साल के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट से बैन कर दिया है और एनओसी न देने का फैसला किया है.

IPL पर होगा असर

Mujeeb Ur Rahman
Mujeeb Ur Rahman

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा तीनों खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट से अगले दो साल तक बैन करने का असर इन खिलाड़ियों पर तो पड़ेगा ही IPL पर भी पड़ेगा. नवीन उल हक, मुजीब उर्र रहमान, और फजलाक फारुखी IPL में अलग अलग टीमों के लिए खेलते हैं लेकिन अफगान बोर्ड के फैसले के बाद ये खिलाड़ी अगले दो IPL सीजन नहीं खेल पाएंगे.

इन टीमों के लिए खेलते हैं

Fazalhaq Farooqi
Fazalhaq Farooqi

नवीन उल हक IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स जबकि फजलाक फारुखी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. 19 दिसंबर 2023 को IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुजीब उर्र रहमान को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा था. अगले 2 साल तक इन खिलाड़ियों का आईपीएल से बाहर रहना इनकी टीमों के लिए बड़ा झटका है.

ये भी पढ़ें- अश्विन या शार्दुल? कौन है टेस्ट खेलने लायक, हरभजन सिंह ने बयान देकर मचाई सनसनी

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की बहन अचानक चमकी किस्मत, पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिला मौका, वनडे सीरीज में करेंगी डेब्यू

Tagged:

Afghanistan Cricket board ipl naveen ul haq Mujeeb Ur Rahman fazalhaq farooqi