भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) शुरू हो चुकी है, और पहले ही मैच में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा है. इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला होना है, जिसे लेकर कई तरह के कयास अभी से ही लगाए जाने लगे हैं. क्रिकेट प्रेमियों को भी भारतीय टीम से काफी सारी उम्मीदें होंगी. इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि, दूसरा मुकाबला कब-कहां खेला जाएगा, और किस इरादे से साथ टीम मैच का आगाज करना चाहेगी.
कब होगा भारत-इंग्लैंड का दूसरा टी20 मैच?
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 14 मार्च, यानी इसी हफ्ते रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमें यह यह मुकाबला खेलने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में उतरेंगी. पहले मैच में मिली करारी शिकस्त के बाद यह मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है.
कितने बजे भारत-इंग्लैंड के दूसरे टी20 मैच की होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत-इंग्लैंड के बीच श्रृंखला का दूसरा टी-20 मैच 14 मार्च को शाम 7 बजे शुरू होगा. हालांकि टॉस प्रक्रिया शाम साढे 6.30 बजे पूरी हो जाएगी. लेकिन मैच के लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming 2nd T20) का समय शाम 7 बजे है, जो फ्लड लाइट्स में खेला जाएगा.
कहां देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड का दूसरा टी20 मैच?
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 मैच का रोमांच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के चैनलों पर उठा सकते हैं. अगर आप इस मैच को हिंदी कॉमेंट्री के साथ देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स 1 पर देखें और यदि इंग्लिश कॉमेंट्री के साथ देखना चाहते हैं तो, स्टार स्पोर्ट 3 चैनल पर देखें.
इसके साथ ही आप स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट एचडी 3 पर भी पूरे मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप टी-20 मुकाबले का मजा फोन पर ही उठाना चाहते हैं तो, इसे हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं.
जीत के इरादे से दूसरे टी-20 मुकाबले में उतरेगी विराट टीम
फिलहाल बात करें टीम इंडिया की तो पहले मुकाबले में भारत को इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 124 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करने उतरे अंग्रेजों ने इस मुकाबले को महज 15 ओवर में अपने नाम कर लिया था.
इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तेज गेंदबाजों के हिसाब से पिच ज्यादा बेहतर साबित हुई थी. जबकि स्पिनर कहीं न कहीं पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे. ऐसे में जाहिर सी बात है कि दूसरे मुकाबले में विराट कोहली स्पिनरों से ज्यादा तेज गेंदबाजों को अहमियत दे सकते हैं, और जीत के साथ सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेंगे.