पंत-ईशान-राहुल या संजू नहीं, 29 साल का ये विकेटकीपर टीम इंडिया के लिए खेलेगा वर्ल्ड कप 2023, अजीत अगरकर ने किया कंफर्म!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
29 years old wicketkeeper jitesh sharma can play odi world cup 2023 for team india

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं। अक्टूबर-नवंबर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत में मार्की टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। टीम इंडिया के अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। अभी तक इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि 29 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की विश्व कप (World Cup 2023) टीम में एंट्री हो सकती है। दिलचस्प बात ये है कि ये नाम पंत, ईशान, राहुल और संजू में से किसी का नहीं है।

World Cup 2023 का हिस्सा बनेगा ये भारतीय विकेटकीपर

World Cup 2023: Jitesh Sharma

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा। इस साल कई नए चेहरे टीम में जगह बनाने के दावेदार माने जा रहे हैं। टीम इंडिया विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के खिताब पर कब्जा कर आईसीसी ट्रॉफी जीतने के अपने 10 साल के सूखे को खत्म करना चाहती है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम चयनकर्ता कई बड़े फैसले ले सकते हैं।

ऐसे में कहा जा रहा है कि 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज जीतेश शर्मा (Jitesh Sharma) की टीम में एंट्री हो सकती है। बीते समय में उन्होंने अपने खेल प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी कर दर्शकों और टीम इंडिया मैनेजमेंट को अपना मुरीद बना लिया है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

आईपीएल में मचा चुका है धमाल

Jitesh Sharma

जीतेश शर्मा ने आईपीएल के मंच पर दमदार प्रदर्शन कर क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया था। उस सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 164 की स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए थे। जीतेश शर्मा की इस बल्लेबाजी ने फ्रेंचाइजी को प्रभावित किया, जिसके कारण पंजाब किंग्स ने उन्होंने अपनी टीम में बरकरार रखा गया। बता दें कि जीतेश शर्मा के नाम 26 आईपीएल मैच में 543 रन है।

घरेलू क्रिकेट में जीतेश शर्मा ने 17 फर्स्ट क्लास, 47 लिस्ट ए और 90 टी20 मैचों में क्रमश: 632 रन, 1350 रन और 2096 रन बनाए हैं।बाकी इन मैचों में उन्होंने कुल 154 कैच लिए और 25 स्टंपिंग की। ऐसे में अब अगर उनका चयन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) टीम इंडिया में हो जाता है तो ये हैरानी वाली बात नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

team india kl rahul rishabh pant World Cup 2023 jitesh sharma